{"vars":{"id": "112803:4780"}}

India's Most Educated Village:जाने कौन सा है भारत का सबसे पढ़ा लिखा गांव

 
Educated Village Of India: वैसे तो शिक्षा को हर क्षेत्र में महत्व दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे भारत में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा गांव कौन सा है अगर आप नहीं जानते तो लिए हम आपको बताते हैं कि हमारे देश भारत में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा गांव कौन सा है। Dainik Haryana  News,India News(चंडीगढ): वैसे तो आज के समय में भारत की संस्कृति और रहन-सहन काफी ज्यादा फेमस है जो हर क्षेत्र में सबसे आगे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में भी भारत में एक ऐसा गांव है जहां पर सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग हैं और हर घर में एक अधिकारी है आईए जानते हैं उसे गांव के बारे में। यह गांव सीएम योगी के प्रदेश में स्थित है। जहां पर सबसे ज्यादा पढ़ाई को मान्यता दी जाती है ।और सबसे ज्यादा पढ़ाई का महत्व है।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जवा ब्लॉक में बस आ गया गांव जिसका नाम धोर्रा माफी गांव है जो पूरे एशिया में काफी मशहूर गांव है। Read Also: Chanakya Neeti: धनवान को भी कंगाल बना देती हैं ये 3 बुरी आदतें यह गांव इतना मशहूर है कि इस गांव का नाम 2002 में लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था। इस गांव में 24 घंटे पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध है। Read Also: G-20 Sumit : बिजली उपभोक्ताओं के लिए जी20 सम्मेलन में लिया ये फैसला, आप भी जानें इसके अलावा इस गांव में बड़े-बड़े डिग्री कॉलेज और इंग्लिश मीडियम वाले स्कूल भी हैं। इस गांव को पढ़ाई के क्षेत्र में सबसे आगे माना जाता है।और भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा गांव भी माना जाता है जिससे यह काफी मशहूर है।