{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Inflation Rates : आमजन को महंगाई का एक और झटका, खाने-पीने की चीजें हो जएंगी इतनी महंगी

 
Inflation Rate In India : महंगाई बढ़ने की वजह से आमजन के लिए अपने घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। ताजा रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने जा रही है। आइए जानते हैं कौन सी चीजें होंगी महंगी। Dainik Haryana News,Today Inflation Rate(ब्यूरो): S&P ग्लोबल रेटिंग्स( S&P Global Ratings) के अर्भशास्त्री विश्रुत राणा ने कल ही जानकारी दी है कि आने वाले समय में महंगाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है। खाने-पीने के सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, सरकार की नीतियां इसे रोकने का प्रयास करेंगी। READ ALSO :Haryana-Delhi Weather Update: हरियाणा और दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

जुलाई में 15 महीने के रिकॉर्ड पर थी महंगाई :

जुलाई महीने के आंकड़ों की बात की जाए तो 15 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर महंगाई देखी गई थी। जिसका उच्चस्तर 7.44 पहुंच गया था। 'मंथली एशिया-पैसिफिक क्रेडिट फोकस' वेबिनार में राणा का कहना है कि देश में इस साल 11 प्रतिशत कम बारिश देखने को मिल रही है। बारिश कम होने की वजह से अनाज की कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है।

चावल के Import पर लगी रोक :

सरकार ने स्थानीय बाजार में पर्याप्त भंडार उपलब्ध कराने के लिए चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है। इसके अलावा प्याज पर 40 प्रतिशत टैक्स भी लगाया गया है। वित्त मंत्रालय ने अपनी जारी रिपोर्ट में कहा है कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में असरे देखने को मिल सकता है। आरबीआई को बढ़ती महंगाई रोकने के लिए तगड़े प्रयास करने होंगे। READ MORE :ITR करने वालों के लिए CBDT ने जारी किया नया अपडेट

टमाटर हुआ सस्ता :

अगस्त महीने में टमाटर की कीमतों में कमी देखी गई है। सरकार चावल और गेहूं की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके बाद महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी। जुलाई में टमाटर की कीमतें 200 रूपये के पार थी जो अब कम हो गई हैं। बाकि सब्जियों की कीमतें भी कम हो रही हैं। खाद्य कीमतों ज्यादा रहेंगी लेकिन सार्वजनिक नीतियों के कारण इनकी कीमतों में अधिक तेजी आने की उम्मीद नहीं है। महंगाई ज्यादा बनी रहेगी लेकिन कीमतों में ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा।