{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Interest Free Loan : किसानों को बड़ी सौगात, बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख रूपये का लोन

 
Dainik Haryana News : Interest Free Loan : किसानों को सरकार आर्थिक मदद देने के लिए हर सफल प्रयास कर रही है ऐसे में अगर आप भी एक किसान हैं और लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये सुचना आपके बड़े ही काम की होने जा रही है।       दरअसल, ये योजना कर्नाटक की है जहां, पर किसानों की ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख तक कर दिया गया है। सरकार के इस ऐलान को सुनकर किसान खुशी से उछल पड़े हैं। हाल ही में राज्य सरकार की और से बजट को पेश किया गया है.   Read Also: PM Yojana : किसानों को ताबड़तोड़ लाभ दे रही सरकार की ये स्कीम     और ऐलान किया गया है कि किसानों को कर्ज लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 लाख से ज्यादा किसानों को 25 करोड़ रूपये से ज्यादा का लोन दिया जाएगा। इसी बीच 10 हजार की और सब्सिडी देगी जिसका फायदा कार्ड धारक उठा सकते हैं।   Read Also: Old Pension को लेकर RBI ने कही ये बात, कर्मचारी नारज   10 हजार रूपये की सब्सिडी की बात की जाए तो इसमें से 2500 रूपये राज्य सरकार और 7500 रूपये नाबार्ड(NABARD) देगा। इसके अलावा शर्म शक्ति योजना( Sharm Shakti Yojana) का भी ऐलान किया गया है जिसके तहत मजदूरों को हर महीने 500 रूपये का लाभ दिया जाएगा।