Israel Banned These Countries: हमास हमले के बाद इजरायल ने इन देशों पर लगाया बैन!
Oct 19, 2023, 12:15 IST
Israel And Hamas War: इस बात की जानकारी तो आपको होगी ही के इस समय इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है। हमास ने बिना किसी चेतावनी के गाजा पट्टी की और से इजरायल पर हमला किया और बहुत से इजरायली लोगों को मौत के घाट उतार दिया और बहुतों को बंधी बना लिया। हमास ने 5 हजार मिशायल के साथ इजरायल पर हमला बोल दिया। लेकिन इसके बाद शुरू हुआ इजरायल का ऐक्शन। Dainik Haryana News:Israel War Update(नई दिल्ली): इजरायल और हमास के बीच जंग के चलते स्थिति और ही गंभीर होती जा रही है। इजरायल लगातार अपने हमले बढ़ा रहा है। हमास के हमले के बाद से ही इजरायल ने साफ शब्दो में कहा था कि इसका अंजाम बुरा होगा और हमास को भुगतना पड़ेगा। इजरायल ने इन देशों के लोगों को आने पर बैन लगा दिया है। आखिर किन देशों पर इजरायल ने बैन लगाया है और क्या है इसकी वजह।