{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jhansi Breaking News: झांसी में पुलिस वाले ने अपनी ही गर्भवति पत्नी पर दाग दी गोलियां

 
SI Shashank Mishra News: झांसी में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी ही गर्भवती पत्नी पर एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पत्नी को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा आरोपी पुलिस वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। Dainik Haryana News: Viral News Today(ब्यूरो): दरअसल घटना झांसी की है जब देर उलदन थाना की बंगरा चौंकी के इंचार्ज शशांक मिश्रा देर रात घर पहुचते हैं तो पत्नी शालिनी ने इस बात को लेकर टोका तो, शशांक ने अपनी ही सर्विस रिवालवर से शालिनी पर गोलियां चला दी। एक के बाद एक 3 गोलियां चलाई। शालिनी ने बड़े मुश्किल से जान बचाते हुए जूतों के रखे स्टैंड की आड़ लेते हुए पड़ोस में भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया की 2 गोली शालिनी के दाहिने हाथ में लगी तथा एक गोली पेट को छुते हुए निकल गई। बताया जा रहा है कि इस समय शालिनी गर्भवति भी हैं। Read Also: India vs Afghanistan : भारत और अफगानिस्तान आज होंगे आमने-सामने, टीम इंडिया में इस दिग्गज ओपनर की वापसी पति शशांक ने ही पत्नी शालीनी को अस्पताल में भर्ती करवाया और मौके से फ़रार हो गया। पुलिस ने शशांक को गिरफ्तार कर लिया और पद से निलंबित करने पर भी कारवाई चल रही है।

पहले भी कर चुके IG RAS को शिकायत

शालिनी के घर वाले शशांक की शिकायत पहले भी कर चुके हैं। आईजी ने बीच बचाव करते हुए दोनों का समझौता करवा दिया था, और अपनी पत्नी को ठीक रखने की हिदायत दी थी। इसके बाद फिर से शशांक ने क्रूरता दिखाते हुए अपनी गर्भवति पत्नी पर 3 गोलियां दाग दी। Read Also: Most Expensive And Luxury Hotels of Delhi : ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे और लग्जरी होटल, किराए के मामले में पेरिस को भी देते हैं टक्कर फिलहाल आरोपी शशांक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पत्नी शालिनी की हालत ठीक बताई जा रही है। हाथ में गोलियां लगने की वजह से पत्नी की जान बच गई और एक गोली पेट को छुते हुए निकल गई। 2 जिंदगी जाने से बच गई।