{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jyoti Maurya Case: आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य केस में पहले किसने दी पुलिस में शिकायत

 
 Alok Maurya Case: आज कल हर जगह ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य की ही चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया पर मामला पुरी तरह से फैल चुका है। बात घर-घर तक पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि केस को पहले कानूनी दायरे में ज्योति मौर्य ही लेकर आई थी। Dainik Haryana News: # Jyoti And Alok Maurya Case(ब्यूरो):  ज्योति मौर्य ने पहले प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पति आलोक के खिलाफ IT एकट 67C के तहत मोबाइल क्लोनिंग और दहेज उत्पीड़न की शिकायत दरजा करवाई थी। ज्योति मौर्य ने 2 महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी। ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य के बीच मनीष दुबे को लेकर तना तनि चल रही थी। पुलिस ने आलोक मौर्य को दहेज उत्पीड़न के मामले में थाने बुलाया है, फोन क्लोनिंग के मामले में नहीं बुलाया। Read Also: Govt. Scheme : कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही 90 प्रतिशत की सब्सिडी, ऐसे करें योजना के लिए आवेदन ज्योति मौर्य के वकील से बात करने पर वो भी अपनी कहानी सुनाते नजर आए। दोनों के मामले में एक के बाद एक खुलासा सामने आ रहा है। मामला सुलझने की वजह और भी उलझता जा रहा है। दोनों और से आरोप लगाने शुरू हो चुके हैं। शादी के कार्ड को लेकर ज्योती मौर्य के पिता ने बताया की शादी ही झुठा बोलकर की गई थी। तो दुसरी और इस कार्ड वाली बात को नकारते हुए कहा गया की आलोक मौर्य ने अपनी शादी के जो कार्ड छपवाए थे उसमें कोई ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं लिखा गया था। Read Also: Today Funny Jokes: हंसी मखोल करना तो बहुत जरूरी है मामला है कि शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीष दुबे को लेकर भी जांच चल रही है। आए दिन केस में कुछ ना कुछ नई बात सामने आ रही है।आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य केस में पहले किसने दी पुलिस में शिकायत