{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Kangra Airport : इस राज्य में एयरपोर्ट के लिए होगा 14 गावों की जमीन का अधिग्रहण, किसानों को मिलेंगे इतने पैसे

 
Big Breaking : एयरपोर्ट के विस्तार के बाद बेराजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और रोजगार मिलने से देश में भूखमरी कम होगी। जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा बैठक के दौरान एसआईए (SIA) को गगल एयरपोर्ट( Gaggal Airport) विस्तार क्षेत्र के 14 गावों का सर्वे किया है लेकिन 14 में से 2 गांव के लोगों ने इसका विरोध किया है। Dainik Haryana News :#Kangra Airport (नई दिल्ली):धीरे-धीरे सरकार देश का विकास कर रही है। हर एक सड़क, एयरपोर्ट, बस स्टेंड का विस्तार कर रही है। हाल ही में सुचना मिल रही है कि राज्य सरकार कांगड़ा एयरपोर्ट(Kangra Airport) के विस्तार के लिए सरकार को मंजूरी मिल गई है जिसके लिए 14 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन के इस अधिग्रहण के लिए किसानों को काफी अच्छे दाम जमीन के दिए जाएंगे। आपको बताते चलें, इस एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 2 हजार करोड़ की लागत आने वाली है। 14 गांवों में 1400 से ज्यादा ऐसे परिवार होंगे जिनको प्रभावित होना पड़ेगा। गगल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सोशल इंपैक्ट असेसमेंट ने राज्य सरकार को एक सर्वेक्षण रिपोर्ट को सौंपा था। एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया( Airport Authority of India) ने डीपीआर को तैयार कर लिया है। राज्य सरकार के अधिसुचना देते ही इसके विस्तार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। READ ALSO :Funny Jokes: मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुले एयरपोर्ट के विस्तार के बाद बेराजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और रोजगार मिलने से देश में भूखमरी कम होगी। जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा बैठक के दौरान एसआईए(SIA) को गगल एयरपोर्ट( Gaggal Airport) विस्तार क्षेत्र के 14 गावों का सर्वे किया है लेकिन 14 में से 2 गांव के लोगों ने इसका विरोध किया है। READ MORE :Sawan Fast : सावन में रखने जा रहे हैं व्रत तो इन बातों का ध्यान कैबिनेट की बैठक ने जमीन के अधिग्रहण के मंजूरी दे दी है। जिसके बाद परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन टीम ने 12 गांवों का सर्वे कर 230 पेज की रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंप दिया है। गगल एयरपोर्ट( Gaggal Airport) का सारा काम पहले दो चरण में किया जाना था लेकिन अब फैसला लिया है कि सारा काम एक ही चरण में किया जाएगा। गगल एयरपोर्ट( Gaggal Airport) के विस्तार के लिए 3010 मीटर का रनवे बनाया जाएगा।