{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Karj Maf : किसानों का पूरा कर्ज माफ, सरकार ने लिया फैसला

 
Dainik Haryana News : Kisan Karj Maf 2023 : जैसा की आप जानते हैं देश के छोटे और सीमांत किसान अपने खेती के लिए खाद बीज को लेने के लिए बैंकों से कर्ज लेते हैं। ऐसे में कई किसान ऐसे हैं जो कर्ज को भर नहीं सकते हैं, वैसे तो सरकार की और से काफी साररी योजनाएं चलाई गई हैं जो किसानों को हर तरफ से आर्थिक मदद करती हैं।       इसी के साथ एक और कर्ज माफी योजना को चलाया गया है जिसके तहत देश के किसानों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं जिससे किसान अपनी खेत के लिए आसानी से सभी सामान को ले सकें। कई किसान ऐसे भी हैं जो फसल खराब होने या किसी और कारण से लोन का नहीं भर पाएं हैं तो उन किसानों को इस योजना से काफी मदद मिलेगी।   READ ALSO : IAS Success Story: आज बन गई IAS अफसर कभी टीना डाबी के साथ करती थी तैयारी   अगर किसी भी किसान ने दो लाख तक का लाने किया है तो आप आनलाइन आवेन कर उस कर्ज को माफ करा सकते हैं। दरअसल, ये योजना यूपी सरकार की और से चलाई गई है यूपी के 2137 लाख किसान ऐसे हैं जिनके 2 लाख के कर्ज को माफ किया जा रहा है।     ऐसे देखें लिस्ट में नाम :   READ MORE : Home Made AC : कड़ाके की गर्मी में मनाली जैसा मौसम बना देगा ये जगाड़   अगर आपने भी किसान कर्ज को माफ करने के लिए आवेदन किया है तो आपको सबसे पहले www.upkisankarajrahat.upsdc.gov.in  के पोर्टल पर जाना होगा। उसके बाद आपको ऋण मोचन की स्थिति पर जाना होगा, उसके बाद जिस बैंक से आपने लोन लिया है उसकी ब्रांक को चुनें। सभी कागजत को जमा करने के बाद आपको अगर आपका नाम लिस्ट में है तो वो नजर आ जाएगा।