{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Kasmir News: भारत-पाक कश्मीर मामले पर बड़ा फैसला

 
Former Prime Minister Imran Khan: जब से भारत और पाकिस्तान अलग हुए हैं। कश्मीर (Kasmir)को लेकर मामला दोनों देशों के बीच गर्म ही रहता है। दोनो इस मामले को लेकर थोड़ी सी भी सहमति करने को तैयार नहीं है। Dainik Haryana News: #India, Pakistan(ब्यूरो):लेकिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान( Imran Khan) ने इस पर बड़ा खुलासा किया है। इमरान खान का कहना है की पाकिस्तान भारत के साथ शांति बनाए रखने के लिए प्रस्ताव पर काम कर रहा है। साल 2019 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी((Prime Minister Narendra Modi) जी की यात्रा की इस्लामाबाद (islamabad)ने मेजबानी की थी। बहुत से मामले ऐसे है जिनको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद चलते आ रहै हैं। Read Also: Funny Jokes: मजाकिया हरियाणवी चुटकुले बंटवारे के समय से लेकर अब तक जिन मामलों पर बहस चल रही थी आज भी उन मामलों पर वैसा ही रूख है। पाकिस्तान की और से बहुत बार ऐसा कहा जा चुका है की वो भारत के साथ शांति प्रस्ताव पर काम कर रहा है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। इस बार पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर खिलाड़ी इमरान खान ( Imran Khan)जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं । Read Also:Roadways Recruitment 2023 : परिवहन विभाग में इस पद के लिए निकली 5 हजार भर्ती, जानें कौन कर सकते हैं आवेदन उनका कहना है की भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan)के बीच शांति बनाए रखने के लिए शांति प्रस्ताव को लेकर पाकिस्तान काम कर रहा है।