{"vars":{"id": "112803:4780"}}

kisan News : किसानों की हुई मौज, DAP खाद की कीमतों में गिरावट

 
PM Yojana : किसान दोस्तों के लिए केंद्र सरकार ने डीएपी खाद की कीमतों में कमी करके बड़ी राहत दी है। आईए खबर में जानें कितने रूपये कम हुए दाम। Dainik Haryana News,DAP Latest Price(नई दिल्ली):धान का सीजन चल रहा है, ऐसे में लोगों को अच्छी पैदावार के लिए खाद डालने की आवश्यकता होती है। धान की फसल पककर तैयार होने को है और कुछ तैयार भी हो चुकी है। सरकार ने फैसला लिया है कि क्यों ना किसान को राहत देने के लिए डीएपी खाद की कीमतों में कटौती कर दी जाए। सरकार ने इफको डीएपी फर्टिलाइजर की सब्सिडी को 140 रूपये तक बढ़ा दिया दिया है। READ ALSO :Railway News : जरनल डिब्बा हमेशा अंत में और शुरू में क्यों लगाया जाता है ट्रेन में यानी अब 500 रूपये की मिलने वाली खाद की बोरी को 1200 रूपये में दिया जाएगा। अब अगर 2400 रूपये किसान देता है तो उसे सिर्फ 1200 रूपये में ही खाद की बोरी मिलेगी। डीएपी खाद की कीमतों की बात की जाए तो पहले 1200 रूपये, उसके बाद 1700 रूपये और बढ़ाकर 1900 रूपये कर दिया गया था। लेकिन अब किसानों को राहत देने के लिए  सरकार ने डीएपी की कीमतों को 1200 रूपये निर्धारित कर दिया गया है। उर्वरक समन्वय समिति बैठक में निर्णय लिया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट को 425 की जगह 274 में दिया जाएगा। दानेदार खाद की कीमतें 304 की जगह 425 हो गई है। यानी अब किसान भाइयो को 161 रूपये ज्यादा देना होगा। READ MORE :Haryana के गांव की महिला सरपंच ने किया 67 लाख का घोटाला