{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Kisan Yojana : इतने प्रतिशत छूट पर किसानों को मिल रहे कृषि यंत्र!

 
PM Yojana : केंद्र सरकार किसानों को हर तरफ से मदद करना चाहती है। हाल ही में जानकारी मिल रही है कि केंद्र सरकार किसानों को अच्छी छूट पर कृषि यंत्र दे रही है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,PM Kisan Yojana(चंडीगढ़): सोशल मीडिया पर लगातार न्यूज वायरल हो रही हैं कि सरकार तगड़ी छूट पर किसानों को कृषि यंत्र दे रही है। एक वेबसाइट की तरफ से बताया जा रहा है कि एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री की और से पीएम किसान ट्रेक्टर योजना के तहत सब्सिडी दे रही है। वायरल हो रही खबर में का पीआईबी फैक्ट ने चेक किया है और इसके बारे में पूरी सच्चाई का पता लगाया है। और सभी को इसके बारे में बताया है। पीआईबी(PIB Fact Check) का कहना है कि केंद्र सरकार की और से ऐसा कोई भी दावा नहीं किया जा रहा है। पीआईबी की और से कहा जा रहा है कि किसी को भी ऐसी न्यूज आगे नहीं भेजनी है क्योंकि ऐसी वीडियो देखकर लोग भ्रमित होते हैं। मैसेज को किसी भी ऐसे व्यक्ति को शेयर नहीं करना है पीआईबी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर ट्वीट करके सभी को जानकारी दी है। अगर आपको भी किसी तरह के ऐसे मैसेज मिलते हैं तो आप भी पीआईबी फैक्ट चेक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 918799711259 पर मैसेज और socialmedia@pib.gov.in पर मेल करके भी पता कर सकते हैं।