Kojaol DeepFake Video: डिपफेक ने बढ़ाई PM की चिंता, बड़े लोग हो रहे इसका शिकार
Nov 18, 2023, 09:11 IST
PM Reaction on Deefake: आजकल भारत में डिपफेक तेजी से बढ़ता जा रहा है और इससे समस्या भी खड़ी होने लगी है। डिपफेक पहले फी था लेकिन अब इसमें क्लियरटी आई है तो ये समस्या खड़ी करता जा रहा है। रश्मिका मंधाना, कैटरीना कैफ, सारा तेंदुलकर के बाद अब काजोल इसका शिकार हुई हैं(Kojaol DeepFake Video)। Dainik Haryana News: What is DeepFake(ब्यूरो): डिपफेक में होता क्या है कि बड़ी ही चालाकी से किसी और की वीडियो पर किसी और का चेहरा लगा दिया जाता है। असली नकली का फर्क करना मुश्किल हो जाता है। साऊथ की मसहूर एक्टर रश्मिका मंधाना का चेहरा किसी और की वीडियो पर लगाया गया था, इसके बाद कैटरीना कैफ की नई फिल्म टाइगर 3 की एक तस्वीर को वलगर बनाकर सामने लाया गया था, इसके बाद सारा तेंदुलकर और उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर को डिपफेक कर शुभमन गिल को वहां लाया गया था और अब काजोल की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो कपड़े बदलती नजर आ रही हैं। Read Also: Chhath Puja : छठ पूजा में बांस के सूप का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, क्या है इसके पीछे की वजह? असल में ये वीडियो सोशल मीडिया इंनफलूएंजर रोजी ब्रेन की है। इनकी वीडियो पर डिपफेक से काजोल का चेहरा लगाया गया है। ये डिपफेक इतना,खतरनाक है कि इसमें असली और नकली की पहचान करना आम लोगों के बस की बात नहीं। काजोल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि काजोल का इस वीडियो पर अभी तक कोई रिएकशन सामने नहीं आया है।