{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Kusum Yojana : इस खेती के लिए सरकार दे रही 90 फीसदी मदद

 
Dainik Haryana News : PM Kusum Yojana :  अगर आप भी एक किसान हैं और खेती करते हैं तो ये सुचना आपके काम की होने जा रही है। जी हां..देश के किसानों को मदद देने के लिए सरकार की और से कई ऐसी स्कीमें चलाई जाती हैं जो किसानों को आर्थिक मदद देती हैं।       ऐसी ही एक योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके तहत किसानों को सरकार की और से 90 प्रतिशत की मदद मिल रही है। हम बात कर रहे हैं पीएम कुसुम योजना( PM Kusum Yojana) की जो खेतों तक पानी पहुंचाने का काम करती है आइए खबर में जानते हैं कैसे।   Read Also: Health Advice : इस बीमारी में खाएं ये सब्जी, नहीं होगी डॉक्टरों की जरूर   इस योजना को सरकार ने 2019 में शुरू किया था हालांकि, कोरोना काल में इसका काम रूक गया था पर अब इसकी अवधि को और भी बढ़ाकर साल 2026 तक कर दिया गया है। इस योजना(PM Yojana) के तहत किसानों के खेतों में सोलर पंप( solar pump) लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है जिसके तहत आप बेहद ही कम पैसों में अपने खेत में सोलर पंप को लगवा सकते हैं। योजना के लिए 34,422 करोड़ रूपये का निवेश किया गया है।   Read Also: Import Duty: होली पर सस्ती होने जा रही खाने की चीजें! चेक करें लिस्ट जानें क्या है योजना?       आप भी अगर पानी के लिए बारिश पर निर्भर हैं तो आज ही आपको इस योजना के लिए अप्लाई कर देना चाहिए क्योंकि इसके लिए आपको बस 10 फीसदी पैसा ही देना होगा। इसमें 30 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार, 30 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार और बाकि के 30 प्रतिशत आप बैंक से लोन लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।