Labour Sector : मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मिलेगा इतना फायदा
Jun 16, 2023, 12:14 IST
e-Shram Portal : श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव( Labor Minister Bhupendra Yadav) का जिनेवा में आयोजित सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित करने वाले एक आयोजन में कहा है कि मोदी जी को असंगठित क्षेत्र के कमचाारियों को भी लाभ देने की कोशिश करनी चाहिए। Dainik Haryana News :#Labour Sector (नई दिल्ली) : केंद्र सरकार गरीब लोगों की मदद के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है। गरीब परिवार और किसानों की और को दोगुना करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मजदूरों के लिए भी सरकार बहुत सारी योजनाएं लेकर आती है। श्रम क्षेत्र में भेदभाव को खत्म करने के लिए सरकार की और से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव( Labor Minister Bhupendra Yadav) ने भी मोदी जी से कहा है कि मजदूरों में भेदभाव को कम करने के लिए प्रयास किए जाएं। आइए जानते हैं कौन से बड़े फैसलों पर किया गया ऐलान जानने के लिए बने रहें हमारी खरब के साथ।