{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ladli Laxmi Yojana : लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, मिल रहे 25 हजार रूपये

 
Dainik Haryana News : Ladli Laxmi Yojana Update: सरकार की और से हमारे देश की बेटियों को सश्क्त बनाने के लिए हर तरह की कोशिश की जाती है। ऐसे में सरकार की और से तरह तरह की योजनाएं लागू की जाती हैं। इन्हीं में से एक है लाडली लक्ष्मी योजना। यह योजना बेटियों के लिए ही है।       हाल ही में सरकार की और से जनकारी मिल रही है कि अब वो बेटियों को पहले से 25 हजार रूपये ज्यादा देगी। पहले की बात की जाए तो आपकी बेटियों को 1.18 लाख रूपये मिल रहे हैं लेकिन अब से 1.45 लाख रूपये आपकी बेटियों को दिए जाएंगे।     कैसे मिलेंगे 25 हजार रूपये :   Read Also: Business Tips : महज ही पैसों से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई!   इस योजना के तहत सरकार की और से 1.18 लाख रूपये दिए जाते हैं लेकिन, इस बार सरकार की और से ऐलान किया गया है कि इस योजना में 25 हजार रूपये का इजाफा कर इसमें बेटियों 1.45 लाख रूपये की रकम दी जाए।       इन पैसों को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई अलग से आवेदन नहीं करना होगा सीधे ही आपकी बेटी के खाते में सरकार द्वारा डाल दिए जाएंगे। सरकार की और से आपकी लाडली को लाभ देने के लिए इस योजना को साल 2007 में शुरू किया गया था।   Read Also: Cricket News: तीसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी अपडेट, नही खेला जाएगा IND VS AUS के बीच तीसरा टेस्ट! हर साल मिलते हैं इतने पैसे :       अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करते हैं तो बता दें सरकार 5 साल तक आपकी बेटी के खाते में 66 हजार रूपये जमा करती है जिसके बाद वह पैसा 30 हजार हो जाता है। खाते में पहली बार पैसे 6वीं क्लास में मिलेंगे, जो रकम दो हतार रूपये की होती है, उसके बाद 9वीं क्लास में खाते में4 हजार रूपये जमा होते हैं, और फिर 11 क्लास में 6 हजार रूपये का निवेश किया जाता है।