{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Land Transfer : महज 100 रूपये में हो रही जमीन की रजिस्ट्री, चेक करे अपडेट

 
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं जब भी आप जमीन की रजिस्ट्री( land registry) कराते हैं तो आपको हजारों रूपये का खर्च करना पड़ता है। लेकिन, सरकार के नए फैसले के अनुसार अब आपको ऐसा कुछ भी नहीं करना होगा, जब भी हम अपनी पुश्तैनी जमीन को अपने नाम कराने के लिए जाते हैं.       तो इसकी प्रोसेस बहुत ही लंबी होती है और पैसा काफी सारा खराब होता हैकई बार इतनी दिक्कत हो जाती है कि अपकी जमीन आपके हाथ से निकल भी जाती है। अब बस आप 100 रूपये में ही जमीन की रजिस्ट्री करा सकते हैं।   ये भी पढ़ें :Business Tips : आज ही शुरु करें ये बिजनेस, हर माह होगी 90 हजार की कमाई   महाराष्ट्र  सरकार की और से भूमि रिकॉर्ड (LAnd Record)का नया जीआर(GR) आया है जिसके तहत आप सिर्फ 10 रूपये में ही जमीन की रजिस्ट्री करा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आपको अपनी जमीन को नाम कराने में कितने का खर्चा आता है और जीआर क्या होता है।     ये भी जानें : जानिए, क्या पिता बेटे की अनुमति के बिना बेच सकता है संपति   जब भी हमारे घर में किसी की मौत हो जाती है तो हम अपनी जमीन को और नए उत्तराधिकारी को देने का प्लान बनाते हैं और उसे उसके नाम चढ़ाने के लिए काफी सारे पैसे देने होते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। महज ही 100 रूपये में आपको तहसीलदार को आपको बस संपति का बाजार मूल्य पर स्टांप शुल्क ही देना होगा और आपकी जमीन आपके नाम हो जाती है।