{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Latest Update : आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका, कल से महंगी हो जाएंगी ये चीजें

 
Viral News : महंगाई दिनभर दिन बढती ही जा रही है। आमजन को एक और तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि कल से प्याज और टमाटर के बाद अन्य चीजों की कीमतो में बढोंतरी होने जा रही है। आईए खबर मे जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Big Breaking(नई दिल्ली): अक्टूबर के महीने में बहुत से त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में ये तो आप जानते ही हैं कि बहुत सी खाने-पीने की चीजें महंगी होती है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होने वाला है। खाद एवं उपभोक्ता मंत्रालय की और से जारी की गई अधिसूचना के आधार पर थोक और बड़ा श्रंखला के विक्रेताओं के लिए स्टाॅक रखने की सीमा को 200 टन से कम करके 50 टन कर दिया गया है। READ ALSO :Guava Leaf : सुबह खाली पेट अमरूद की पत्ती चबाने से मिलेंगे आपको यह फायदे सरकार ने तुअर और उड़द की दाल को स्टाॅक करने की समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।ऐसा करने से दाल की जमाखोरी को कम करने में मदद मिलेगी और कीमतो को भी कम किया जा सकता है। अब से छोटे विक्रेता 5 और बड़े विक्रेता 50 टन तक ही दालों का स्टाॅक कर सकते हैं। आयातकों की समय सीमा शुल्क निकासी की तारीख से 30 दिन से ज्यादा आयातित स्टाॅक रखने की अनुमति नहीं है। मील मालिकों के पिछले तीन महीने के उत्पादन या वार्षिक क्षमता के 25 फीसदी जो भी ज्यादा हो, से कम करके पिछले 1 महीने के उत्पादन या वार्षिक क्षमता का 10 फीसदी जो भी अधिक हो कर दी गई है। जिसके पास भी निर्धारित सीमा से अधिक स्टाॅक है उसे 30 दिन के अंदर ही इसे समय सीमा में लाकर ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी देनी होगी। आंकड़ों का कहना है कि 22 सितम्बर तक दलहन की बुवाई का रकबा 122.57 लाख रह गया है । जो पिछले साल 149.49 था। READ MORE :Uttar Pradesh News: बैंक लाकर में रखे 18 लाख रूपये चट कर गई दिमक, जिमेदारी कौन