{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Logistics Hub :  लॉजिस्टिक हब बनने पर निजामपुर की होगी कायाकल्प

 
Logistics Hub  : हलका अध्यक्ष हजारी लाल लंबौरा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सात मई को भारी संख्या में गांव गहली पहुंचे और जन-जन के प्रियनेता दुष्यंत सिंह चौटाला का स्वागत करें। समारोह के संयोजक एवं जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने भी ग्रामीणों से जनसम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। जजपा नेताओं ने गांव दनचौली, निजामपुर, पवेरा, सरेली, छिलरो, बसीरपुर का दौरा किया। Dainik Haryana News :#Latest News (ब्यूरो) : आगामी सात मई को गांव गहली में प्रस्तावित जन सम्मान समारोह की भव्य सफलता के लिए जजपा नेताओं ने शनिवार को नांगल चौधरी हलके के नलवाटी क्षेत्र में ग्रामीणों को निमंत्रण देने पहुंचे। इस दौरान जजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार की इस क्षेत्र को लॉजिस्टिक हब की सबसे बड़ी देन है और जिस दिन यह शुरू हो जाएगा, यहां पर विकास की झड़ी लग जाएगी। रोजगार के न केवल अवसर पैदा होंगे, बल्कि समूचे इलाके की कायाकल्प हो जाएगा। इस हब की स्थापना में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बहुत बड़ा योगदान है और वह यहां मल्टी नेशनल कंपनियां लाकर यहां की कायाकल्प करने को तैयार हैं। अब दुष्यंत चौटाला सात मई को गांव गहली में जनसम्मान समारोह में आएंगे, जहां हम सभी को मिलकर भारी संख्या में उनका गर्मजोशी से स्वागत करना है। READ ALSO : Small Business Ideas : ये है दुनिया का सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हलका अध्यक्ष हजारी लाल लंबौरा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सात मई को भारी संख्या में गांव गहली पहुंचे और जन-जन के प्रियनेता दुष्यंत सिंह चौटाला का स्वागत करें। समारोह के संयोजक एवं जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने भी ग्रामीणों से जनसम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। जजपा नेताओं ने गांव दनचौली, निजामपुर, पवेरा, सरेली, छिलरो, बसीरपुर का दौरा किया। READ MORE : CET पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया नया नियम इस मौके पर अमरसिंह ब्रह्मचारी, जाट महासभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, रामकुमार मकसूसपुरिया, डा. मनीष शर्मा, रोहतास रावत, अजय एडवोकेट, जिला पार्षद महेंद्र सिंह चंदेला, नगर पार्षद संदीप भांखर, एडवोकेट प्रमोद ताखर, कार्यालय सचिव वीरेंद्र घाटासेर, कर्णसिंह, युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव, दीपक यादव व प्रवीण आदि मौजूद थे।