{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Madhya Pradesh News: पेशाब कांड  मामले ने लिया नया मोड़

 
 Seedhee Peshaab Kaand: 
मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के बाद, लोगों ने आरोपी पर कार्रवाही करने की मांग की। इसके बाद पीड़ित आदिवासी की पत्नी ने भी न्याय संगत कार्यवाही करने की मांग की। MP के सीधी में प्रवेश शुक्ला नाम के एक सख्स ने एक आदिवासी जिनका नाम दशरथ है उन पर पेशाब कर डाला। Dainik Haryana News: #Peshaab Kaand(ब्यूरो): इसकी विडियो तेजी से वायरल हो गई। जिस पर कानून ने कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चला दिया। इसके बाद आरोपी का परिवार बेहाल नजर आया। परिवार का रो रो कर बेहाल हो गया, आरोपी की दादी रोते हुए मोदी सरकार से गुहार लगाती नजर आई। 5 जुलाई को तकरीबन 2 बजे प्रशासन बुलडोजर लेकर प्रवेश शुक्ला के घर पर पहुंच गया। इसके बाद आरोपी के घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया, जिसके बाद घर की कुछ महिलाएं बेहोश हो गई। Read Also: Rahul Gandhi : हरियाणा के खेतों में जाकर राहुल गांधी ने किसानों के साथ मिलकर लगाई धान, देखें फोटो  सीधी में हुए इस कांड की जांच करने के लिए विष्णु दत शर्मा ने एक जांच कमेटी बनाई। तथा सरकार का कहना है कि ये बुलडोजर किसी एक विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं चलेगा। यदि अतिक्रमण हुआ होगा तो जरूर बुलडोजर चलेगा। जब बुलडोजर प्रवेश शुक्ला के घर पहुंचा तो शुक्ला की दादी ने रोते हुए सरकार से गुहार लगाई की प्रवेश को जो भी सजा देनी है दीजिए लेकिन घर मत गिराइए। जिसने भी ये विडियो देखा भावूक हो गया। Read Also: Close the Schools And College: 16 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी, जाने कारण सीधी में पेशाब कांड के बाद विपक्ष की और से लगातार बुलडोजर की कार्रवाई की मांग हो रही थी। और बुलडोजर की कार्रवाई भी की गई तो आरोपी प्रवेश शुक्ला के परिवार ने रोते हुए कहा की हमें प्रवेश शुक्ला को जो सजा दी जाए उससे कोई दिक्कत नहीं। लेकिन हमारा आसीयाना मत गिराइए।