{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Most Dangerous wrestler In The World: दुनिया का एक ऐसा खूंखार रेशलर, जिसे एक भारतीय नें हराया था

 
King Kong Life Story: शुरू से लेकर आज तक बहुत से रेशलर हो चुके हैं। एक से बढ़कर एक रेशलर हुए। लेकिन किंग कोंग जितना खतरनाक रेशलर नहीं हुआ होगा। भारत में किंग कोंग (King Kong) को केवल इसी से जानते होंगे की दारा सिंह ( Dara Singh)ने उसे हराया था। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक कहे जाने वाले रेशलर के बारे में बताने जा रहे हैं।   Dainik Haryana News: Dara Singh: आस्ट्रेलिया मुल के किंग कोंग का असली नाम Emile Czaja था। किंग कोंग नें एक लंबा समय भारत में ही गुजारा था। किंग कोंग का जन्म 1909 में हुआ था। किंग कोंग का रेशलिंग कैरियर 1929 से 1970 तक रहा।   40 साल से भी अधिक उनके रेशलिंग कैरियर में किंग कोंग ने न्यूजीलैंड, जापान, आस्ट्रेलिया तथा यूरोप में ज्यादातर मैच खेले। 1937 में किंग कोंग नें भारत में हमीद नाम के पहलवान से कुस्ती की थी।   Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद अपनी ही ड्रैस को लगी खानें, किस चीज से बनी थी उनकी ये ड्रैस   इस रेशलिंग को देखने के लिए 2 लाख से भी ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे।इसके बाद किंग कोंग नें कई फाईट लड़ी, किंग कोंग (King Kong)नें कई फिल्मों में भी काम किया। किंग कोंग और दारा सिंह की फाइट को आज भी याद किया जाता है। उस समय किंग कोंग अपने पिक पर थे।   जब उनका सामना दारा सिंह ( Dara Singh)से हुआ था। किंग कोंग (King Kong) का वजन उस समय 200 किलो था। तथा दारा सिंह का वजन 130 किलो था। दोनों के बीच हुई फाईट में दारा सिंह ( Dara Singh)नें 200 किलो के किंग कोंग को उठाकर पटक दिया था।   Read Also: आपका PPF अकाउंट भी हो गया है बंद, तुरंत कर लें ये काम   किंग कोंग का यह नाम एक भारतीय फिल्म किंग कोंग में काम करने से पड़ा था। तभी से उनका नाम किंग कोंग पड़ा था। मलेशिया में हुई एक कार दुर्घटना में 16 मई 1970 को दूनिया के सबसे खतरनाक कहे जाने वाले रेशलर किंग कोंग (King Kong) भगवान को प्यारे हो गए थे। उस समय उनकी उम्र 60 साल थी।