{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Motorcycle Allowance: योगी सरकार का बड़ा फैसला इन लोगों को मिलेगा मोटरसाइकिल भता

 
 UP News : योगी कैबिनेट धान खरीद निती को मंजूरी दे दी है। सरकार ने धान खरीद पर 145 रुपए quintal पर बढ़ोतरी की है। कैबिनेट ने औद्योगिक विकास बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण को मंजूरी दे दी है। उसी में नोएडा विकास प्राधिकरण की एक नई टाउनशिप निर्धारित की जाएगी। Dainik Haryana News,UP Latest News(ब्यूरो): अयोध्या, फिरोजाबाद, सहारनपुर में बसों की सुविधा के लिए एसवीपी का गठन किया गया है। यूपी पुलिस(UP Police) के सिपाहियों और अप सिपाहियों को मोटरसाइकिल का ₹500 भता दिया जाएगा। पहले इनको₹200 मिलता था लेकिन अब बढ़कर ₹500 कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक की गई थी इसमें इन सभी घोषणाओं को लागू किया गया है। READ ALSO :Indian Army : तीन बहनों का इकलौता भाई देश के लिए हुआ कुर्बान आगरा एयरपोर्ट( Agra Airport) पर भी भूमि का कर इकट्ठा करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।संभल में पुलिस अधिकारियों के लिए आवास की सुविधाओं को भी लागू किया है।लखनऊ में वीरांगना और बटालियन महिलाओं के लिए आवास सुविधा का भी प्रस्ताव पारित किया। लखनऊ और उत्तर प्रदेश बटालियन पुलिस( Lucknow and Uttar Pradesh Battalion Police) के लिए भी आवास सुविधा का प्रस्ताव किया है।उत्तर प्रदेश में साइकिल का भता ₹200 मिलता था लेकिन अब वह बढ़कर ₹500 कर दिया गया है।राज्य में नगर निकायों की दिशा निर्देशों को महत्वाकांक्षी बनाने के लिए भी अनेक प्रस्ताव पारित किए हैं। READ MORE :Good Habits: अमीर बना देती हैं ये 5 आदतें, एलन मस्क भी करते हैं फालो