{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Mumbai Breaking News: सचिन तेंदुलकर के बाहर क्यों लगी विरोधियों की भीड, आखिर क्या है पुरा मामला

 
 Bandra News: सचिन तेंदुलकर को भला कोन नही जानता पुरे विश्व में उनका नाम है और उनके फैंस है। सचिन को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न भी मिला है, लेकिन हालही में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई जहां सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर भारी संख्या में विरोधी पहुंचे। और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुरी जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के। Dainik Haryana News: Mumbai Bandra News(नई दिल्ली): प्रहार जनशक्ति पक्ष के विधायक बच्चू कडू ने भीड़ के साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के मुंबई, बांद्रा में स्थित घर के आगे विरोध परदर्शन किया, विधायक बच्चू कडू ने सचिन तेंदुलकर से भारत रतन वापस लौटाने की भी मांग की। जब उनसे इस बारे में पुछा गया कि वो ऐसा किस लिए कर रहे हैं तो विधायक बच्चू का कहना था कि सचिन तेंदुलकर आनलाइन गेम खेलने का प्रचार कर रहे हैं। Read Also: Virat Kohli Reaction Sachin 2003 Six: 2003 के विश्व कप में सचिन का वो छक्का, जो पाकिस्तान के खिलाफ शोएब अख्तर ने को लगाया था, कोहली ने अब दिया उस छक्के का रिएक्शन इसका युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है। सचिन को भारत रत्न वापस कर देना चाहिए। साथ में विधायक बच्चू कडू ने कहा की आगे आने वाली गणपति महोत्सव तक यदि सचिन तेंदुलकर आनलाइन गेम वाले विज्ञापन से बाहर नहीं निकले तो हर उस जगह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जहां इस गेम के बैनर लगे होंगे और उन्हे हटाने की मांग करेंगे। Read Also: Unique Business : एक जहरीला जीव आपको बना देगा करोड़पति इसके बाद पुलिस ने सचिन के घर के बाहर से उन्हे हटा दिया। इससे जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बनें रहे हमारे न्यूज चैनल के साथ।