{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Naxalite attack in Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान शहीद

 
Chhattisgarh Naxalite Update: आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवान वतन को प्यारे हो गए। ये जवान गस्त के बाद वापसी लोट रहे थे। नरेंद्र मोदी नें दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की शहीदों के बलिदान को याद रखा जाऐगा।   Dainik Haryana News: #Naxalite attack in Chhattisgarh (ब्यूरो):देश का जवान हर समय देश की सुरक्षा में तैनात रहता है। अपनी जान देने से भी पिछे नहीं हटता। कभी आतंकी हमला तो कभी नक्सली हमला बहुत से जवानों की जान ले लेता है।   आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ी ही दुखद घटना सामने आई है। दंतेवाड़ा के अरनपुर में गयत लगाकर लौट रहे जवानो पर अचानक से नक्सलीयों ने हमला कर दिया। जवानों के वाहन को IEDसे उड़ा दिया। Read Also: Haryana State Safai Karamcharis Commission : आजाद सिंह बने हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन ये 11 जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के थे। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा की नक्सली को सख्ती से निपटा जाएगा। साथ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chief Minister Bhupesh Baghel)ने जवानों को श्रद्धांजलि अप्रित की है।   अचानक से हुए इस हमले में 11 जवान शहीद होने के बाद नक्सली और पुलिस बल के बीच टक्राव जारी है। नक्सलियों ने एक दम से हमला कर पुलिस के वाहन IED से हमला कर दिया, जिसकी वजह से जवानों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। मुख्यमुत्री बघेल ने कड़े शब्दों में कहा है कि दोषी चाहे कोई भी हो बख्सा नहीं जाएगा। Read Also:Bank Holiday : दो दिन में निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक 

घटना के बाद विपक्ष का हमला

इस घटना के बाद पूर्व सीएम रमन सिेह( Former CM Raman Singh)का कहना है कि हर बार घटना के बाद बघेल यही बात दोहराते हैं, लेकिल कोई ठोस कदम नहीं उठाते। साथ में उनका ये भी कहना है की जब तक नक्सलियों से ऑपरेशन चलाकर सख्ती से नहीं निपटा जाऐगा , ये समस्या यूंही जन्म लेती रहेगी।