{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Buses : इन शहरों को मिली 17 नई बसें, दिल्ली का सफर होगा और भी आसान

 
Delhi News : अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सरकार की और से बेड़े में नई 17 बसों को शामिल किया है, जिसमें सफर करना दिल्ली तक और भी आसान हो जाएगा। Dainik Haryana News,17 Buses to BS-6 Model(ब्यूरो): बसों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि इस भीड़ को कम किया जाए। इसलिए लगातार बेड़े में नई बसों को शामिल किया जा रहा है। दिल्ली जानें वालों को राहत भरी खबर है, क्योंकि अब जाने में पहले से कम समय लगेगा। परिवहन निगम मुख्यालय से सहारनपुर रीजन( Transport Corporation Headquarters to Saharanpur Region) को बीएस -6 माॅडल को 17 बसें शामिल की गई हैं। इन 17 बसों के बाद लोगों की भीड़ कम दिखाई देगी और सफर करने में आसानी होगी। इन बसों से प्रदूषण काफी कम होगा और इन्हें दिल्ली के लिए चलाया जाएगा ताकि दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके। READ ALSO :Health Tips : रोटी बनाने वाले 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते ये बात, आज रात का खाना बनाने से पहले जान लें जरूर

BS-4 बसों पर लगी दिल्ली में रोक :

बी एस -4 की बसों पर दिल्ली में 1 नवंबर से रोक लगा दी गई थी। सहारनपुर रीजन से दिल्ली तक बसों की रोक लगा दी गई थी, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और बसों में भीड़ ज्यादा बढ गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, BS-6 की 25 बसें मिली हैं जिसमें से 17 का आवंटन किया गया है और सूची को तैयार कर दिया गया है। रीजन को कुल 32 बसें मिलनी हैं जिसमें से 10 बसें कल आनी थी। READ MORE :El Salvador Prison World Worst Jails : ये है दुनिया की सबसे खतरनाक जेल, कैदियों की हालत देखकर दंग रह जाएंगे आप सहारनपुर और खतौली डिपो को 5-5 बसें मिलनी हैं, छुटमलपुर डिपो को 3 बसें, मुजफ्फरनगर डिपो को 4 बसें मिलनी हैं। यह 52 सीटों वाली बस हैं जो देखने में काफी ज्यादा लंबी लगती हैं। बसों की सबसे बडी खासियत यह है कि ब्रेक मारने पर बस स्लप नहीं होंगी। बसों के पिछले हिस्से में आपातकालीन दरवाजा भी दिया गया है। सभी बसों में एंटी लाॅक ब्रोकिंग सिस्टम भी लगाया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो बसों को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।