New Government Seheme Launch : केंद्र सरकार अगले महीने लॉन्च करने जा रही नई योजना, इन लोगों को होगा लाभ
Aug 28, 2023, 09:06 IST
Modi Government Scheme : मोदी सरकार आमजन के लिए हर समय नई योजनाओं का संचालन करती है। ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके। हाल ही में जानकारी दी जा रही है कि मोदी सरकार अगले महीने से एक और नई योजना को लाने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन सी होगी ये योजना। Dainik Haryana News,PM Yojana (नई दिल्ली): केंद्र सरकार नई योजनाओं का संचालन करने जा रहे हैं। पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ देने के लिए 'पीएम विश्वकर्मा योजना'( PM Vishwakarma Scheme) को लागू करने जा रही है। इस योजना को संचालन करने के लिए पब्लिक सेक्टर बैंक और स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के सीनियर के साथ बैठक बुलाई है। READ ALSO :Sachin Meena : सचिन मीणा सीमा के बच्चों का पापा नहीं भाई है, धर्मगुरु आस्था मां ने क्यों कही ये बात 'पीएम विश्वकर्मा योजना'( PM Vishwakarma Scheme) को 17 सितंबर से लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है जिसके बाद करीगरों को लाभ होगा। योजना के लिए 13 हजार करोड़ रूपये का आंबटन किया गया है ताकि योजना को लागू करने में कोई परेशानी ना हो सके। इन योजना को एमएसएमई(MSME), वित्त मंत्रालय और कौशल विकास द्वारा लागू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि एक साल में ही पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ 3 लाख कर्मचारियों को जोड़ने का लक्ष्य किया है।