{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Rules : यातायात के नियमों में बदलाव, अब इन लोगों का भी कटेगा चालान

 
Dainik Haryana News : Traffic Rules : जैसा की आप जानते हैं जब भी हम रोड पर वाहन को चलाते हैं तो हमें ट्रेफिक के नियमों को इस्तेमाल करना पड़ता है, ऐसा ना करने पर पुलिस हमारा चालान काट देती है। ऐसे में आज हम आपको यातायात के कुछ नए नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हा ही में सरकार की और से जारी किए गए हैं। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।     बदल गए ये जरूरी नियम :   Read Also: पीएम मोदी पर पवन खेडा ने कही ये बात, आप भी जानें   अगर आपके पास चार पहिया( four wheeler) यानी कार है तो आपके लिए सरकार की और से पीछे की सीट बेल्ट को जरूरी कर दिया गया है वरना आपका चालन काट दिया जाएगा। महानगरों में इसकी चेकिंग होने शुरू हो गई है और जल्द ही पूरे देश में ये नियम लागू हो जाएंगे।     परिवहन मंत्री( transport minister) की और से जानकारी मिल रही है कि हर एक कार में पिछे के एयर बैग होना अनिवार्य है और इस साल आने वाली कारों में 6 एयर बैग कर दिए गए हैं। जो लोग दोपहिया वाहन को चलाते हैं उनके लिए निर्देश जारी किए हैं कि पूरा हेलमेट पहनना होगा नहीं तो उनका चालान काट दिया जाएगा। पूरे हेलमेट में सड़क हादसे में लोगों की जान भी जा सकती है इसलिए पूरे हेलमेट को पहनें।     एक और जानकारी मिल रही है कि आपको ISI वाले हेलमेट का ही इस्तेमाल करना होगा। लोकल हेलमेट को अगर कोई इस्तेमाल करता है तो उनको चालान का भुगतान करना होगा क्योंकि, लोकल हेलमेट से हादसे के दौरान चोट लग सकती है।   Read Also: CM मनोहर लाल ने 70 नई बसों को दिखाई हरी झंडी चप्पल पहनने वालों का कटेगा चालान :       आपकी जानकारी के लिए बात दें कि अगर आप चप्पल पहन कर वाहन को चलाते मिलते हैं तो आपको चालान भरना पड़ सकता है क्योंकि, चप्पल से आप वाहन को अच्छी तरह से कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।