{"vars":{"id": "112803:4780"}}

No confidence motion: राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर क्यों नहीं कि चर्चा की शुरूआत

 
Today No confidence motion Discussion: सोमवार को राहुल गांधी को संसद की बहाली मिलने के बाद मंगलवार 8 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत होनी थी तो सभी को इस बात की उम्मीद थी के बहस की शुरुआत राहुल गांधी जी की और से की जाएगी। सभी इस बात का इंतजार कर रहे थे। Dainik Haryana News: Rahul Gandhi In Parliament(ब्यूरो): लेकिन राहुल गांधी मंगलवार की वजाहे आज बुधवार के दिन अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में पहुंचे। 4 अगस्त को राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद सोमवार को उनके लिए संसद का रास्ता खोल दिया गया। मीडिया में यह खबर तेजी से फैल रही थी के 8 अगस्त को राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत करने वाले हैं। स्पीकर ओम बिडला के पास राहुल गांधी जी का नाम भी प्रथम वक्ता के रूप में भेजा गया। सभी को इस बात का इंतजार था कि राहुल गांधी जी किसी जोश से लोकसभा में आवाज उठाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी पलों में राहुल गांधी ने बहस पर बोलने से मना कर दिया और स्पीकर ओम बिडला को कहा गया की बहस की शुरुआत असम से पार्टी के सांसद गोरव गोगोई करने वाले हैं। Read Also: Work Visa : विदेश जाकर करें मोटी कमाई है पांच देश देंगे वर्क वीजा मौजूदा सरकार के सांसद ने सदन में चर्चा की शुरूआत में ही पुछ लिया आखिर जब राहुल गांधी का नाम प्रथम वक्ता के रूप में भेजा गया था तो फिर अंतिम समय में वापस क्यों ले लिया गया। हम सब तो उनके बोलने का इंतजार कर रहे थे। इस पर गोरव गोगोई ने जवाब देते हुए कहा कि स्पीकर के चैंबर में हुई बातों को सार्वजनिक करना ठिक नहीं। क्या ये भी बताया जाएगा की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी और स्पीकर महोदय के बीच क्या बाता हुई। Read Also: इस त्योहारी सीजन में इतनी कम कीमतों में खरीद सकते हैं कार, Honda Cars India and Bajaj Finance ने मिलाया हाथ आखिर समय में राहुल गांधी का चर्चा की शुरूआत से मना कर देना किसी को कुछ समझ नहीं आया और ना ही कांग्रेस नेता इसको लेकर कुछ बताने को तैयार हैं। एक दम से राहुल गांधी का अपना नाम वापस लेना रहस्य बना हुआ है।