{"vars":{"id": "112803:4780"}}

NPS : पेंशन को लेकर सरकार बना रही ये प्लान, सुनकर खुश हो जाएंगे आप

 
National Pension Scheme : पूरे देश में पेंशन को बहाल करने की चर्चा होती रहती हैं। हाल ही में जानकारी मिल रही है कि सरकार एनपीएस को लेकर बड़ा प्लान कर रही है। तो चलिए खबर में जानते हैं क्या प्लान बना रही है सरकार। Dainik Haryana News,NPS Latest Update(नई दिल्ली): सभी बैंक ब्रांचों में एनपीएस की सुविधाएं देने का प्लान बनाया जा रहा है। सरकार की इस पहल से सभी को आसानी से पेंशन का लाभ मिल सकेगा। पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण  के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा है कि लोगों को एनपीएस पेंशन को आसानी से देने के लिए इसे सभी बैंक ब्रांच और डाकघरों में उपलब्ध कराने के प्लान बनाए जा रहे हैं। सरकार की इस योजना के बाद गांव और कस्बों के लोगों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा। READ ALSO :Railway News : रेलवे ट्रैक की तरह पत्थर क्यों नहीं डाले जाते मेट्रो ट्रैक पर पीएफआरडीए ने एनपीएस की बिक्री के लिये लगभग सभी बैंकों को जोड़ा है, लेकिन बैंकों की सभी शाखाओं में यह उत्पाद उपलब्ध नहीं है.रिपोर्ट से पता चला है कि, लोगों को पेंशन आसानी से उपलब्ध कराने के लिए सभी बैंक ब्रांच और डाकघरों में इसे उपलब्ध कराया जाएगा ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके। बैंकों को ही ये निर्णय लेना होगा। आरआरबी को भी एनपीएस के साथ जोड़ा गया है, जिसके बाद अब आरआरबी से भी इसका लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा बैंक प्रतिनिधि (बैंकिंग कारस्पोन्डेंट) के माध्यम से भी एनपीएस लेने की अनुमति दी गयी है। सरकार ने इसके साथ 13 लाख अंशधारकों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पिछले साल की बात की जाए तो 10 लाख लोगों को इसके साथ जोड़ा गया था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 16 सितंबर, 2023 तक एनपीएस से जुड़े लोगों की कुल संख्या 1.36 करोड़ (एनपीएस लाइट को छोड़कर) थी. वहीं अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ है. PFRDA करता है APY और NPS  का प्रबंधन पीएफआरडीए एनपीएस और अटल पेंशन योजना का प्रबंधन करता है. अटल पेंशन योजना  में जहां योगदान राशि के आधार पर पेंशन निर्धारित है. वहीं,  में 60 साल की आयु पूरी होने के बाद कुल कोष के कम-से-कम 40 प्रतिशत से पेंशन उत्पाद खरीदना अनिवार्य है. एनपीएस में पेंशन राशि तय नहीं होने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा है कि लंबे समय तक पेंशन तय करना व्यावहारिक नहीं है. कुछ विकसित देशों में जहां पेंशन कोष सकल घरेलू उत्पाद का 100 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा है, वहां भी इसको लेकर समस्या हो रही है. भारत में EPFO, जीवन बीमा के पेंशन उत्पाद समेत सभी प्रकार की पेंशन से जुड़ी संपत्तियां जीडीपी का 16.5 प्रतिशत हैं. वहीं, एनपीएस और अटल पेंशन योजना में कोष जीडीपी का 3.6 प्रतिशत है. READ MORE :Weather Update: मानसून की वापसी, लेकिन बारिश नहीं रूकेगी पीएफआरडीए के चेयरमैन ने कहा है कि इतना तय है कि एनपीएस(NPS) पर जो रिटर्न है वह बहुत अच्छा है और लोग लंबी अवधि में एक अच्छे कोष की उम्मीद कर सकते हैं. पीएफआरडीए(PFRD) के मुताबिक, पेंशन योजनाओं के तहत इक्विटी में निवेश पर शुरू से लेकर अब तक 12.84 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. एनपीएस से सरकारी कर्मचारियों के मामले में रिटर्न 9.4 प्रतिशत तक है.