{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Old Pension को लेकर आया बड़ा अपडेट, आप भी जानें

 
Dainik Haryana News : Old Pension Scheme Update : जैसा की आप जानते हैं लोगों परानी पेंशन को लेकर रोज चर्चा होती रहती है। हाल ही में अपडेट सामने आ रही है कि कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन(Old Pension) को दौबारा से फिर शुरू कर दिया गया और कई राज्य ऐसे हैं जो इसे शुरू करने के लिए मांग कर रहे हैं। 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जा चुका है और जानकारी मिल रही है कि इस दौरान भी पूरानी पेंशन को लेकर अपडेट दिया गया था।     मंत्री ने दी जानकारी:   Read Also: Jio लेकर आया सबसे सस्ता और दमदार रिचार्ज प्लान, सब कुछ फ्री!   आपको बता दें, लोकसभा के राज्य मंत्री भागवत कराड़( Minister of State Bhagwat Karad) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पांच राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को शुरू कर दिया गया है। जो, छत्तीसगढ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और राजस्थान में पेंशन योजना को शुुरू कर दिया गया है और बाकी के राज्यों में भी इसे शरू करने के बारे में विचार किया जा रहा है।       इन सभी राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के बारे में PFRDA से भी जानकारी मिल रही है। भागवत कराड़ जी का कहना है, आरबीआई(RBI) की रिपोर्ट 'स्टेट फाइनेंस: ए स्टडी ऑफ बजट ऑफ 2022-23' के मुताबिक, राजकोषीय संसाधनों में पूरे साल की बचम की और कदम बढ़ाए जा रहे हैं। जो अल्पकालिक है।   Read Also: LIC महिलाओं के लिए लेकर आया दमदार स्कीम, मिल रहा ताबड़तोड़ रिर्टन किन राज्यों के लिए है चिंता का विषय : PFRDA की और से जानकारी मिल रही है कि जो राज्य पुरानी पेंशन योजना को लागू करते हैं तो उन्हें आने वाले समय में वित्त के प्रबंधन का खतरा हो सकता है।