{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Old Pension : पुरानी पेंशन को लागू कराने सड़कों पर उतरे कर्मचारी

 
OPS : जैसा की आप जानते हैं देश में पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं। हालांकि, सरकार हर रोज इसे लेकर अपडेट जारी करती रहती है। लेकिन कोई ठोस फैसला सामने नहीं आ रहा था। अब कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर और पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। Dainik Haryana News : #Old Pension Latest Update (नई दिल्ली):  हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी सरकार के खिलाफ लगातार हल्ला बोल रहे हैं. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले लंबे समय से कर्मचारी सड़कों पर उतरे हैं.आज कर्मचारियों ने करनाल में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया है। बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली( restoration of old pension) की मांग को लेकर कर्मचारी आज पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पुरानी पेंशन बहाली ( restoration of old pension)की मांग को लेकर आज कर्मचारियों ने करनाल के मुख्य बाजारों में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. READ ALSO : E- Sim Card : जानें क्या होता है ई सिम कार्ड? कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।पुरानी पेंशन बहाली( restoration of old pension) को लेकर आज कर्मचारियों ने करनाल में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शहर में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला और करनाल के लघु सचिवालय तक पहुंचे. इस दौरान कर्मचारी प्रधान संदीप टूरन( Chief of Staff Sandeep Touran) ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन सरकार के द्वारा इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इसलिए आज कर्मचारियों ने फतेहाबाद में भी पेंशन आक्रोश मार्च निकाला है और आने वाले समय में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। READ MORE : Post Office की धाकड़ स्कीम, 3 लाख रूपये तक का मिल रहा ब्याज उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति( Vice President Padam Singh Prajapati) का कहना है कि सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली( restoration of old pension) को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है,बताया जा रहा है कि कर्मचारी सड़कों पर उतर कर अपनी मांगों को लेकर सोई सरकार को जगाने का काम करेगी। प्रधान संदीप टूरन वरिष्ठ, उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति( Vice President Padam Singh Prajapati), धर्मवीर आर्य , प्रधान डीपलोमा, इंजीनियर ऐशोशीएशन सतीस कटारिया( Engineer's Association Satis Kataria) ,वरुण शर्मा, सूनील कटारिया ,प्रदीप सिंहमार ,रामबीलास शर्मा ,पूनम चहल ,समुंदर मौर ,संदीप शर्मा ,हरनेक राम ,धर्मपाल, सतीश, विजय ,राजबीर, मामराज, रमेश शर्मा तथा हजारों कर्मचारी मौजूद रहे।