{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Old Pension : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर इस तारीख को होने जा रही महारैली

 
Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग कर्मचारी काफी दिनों से कर रहे हैं। सरकार के फैसले और अपडेट सामने आ रही हैं हालांकि, 5 राज्यों ने पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया है। हाल ही में पेंशन बहाल करने को लेकर अपडेट जारी किया है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। Dainik Haryana News, What Is Old Pension Scheme(चंडीगढ): देशभर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। कर्मचारियों में रोष देखने को मिल रहा है। देखना ये होगा के पांच राज्यों के बाद अब कौन सा राज्य पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए पहल करता है। आइए जानें। रेलवे के कर्मचारी संगठन एनएफआईआर, यूआरएमयू( NFIR, URMU) और अन्य महासंघ साथ मिलकर नई पेंशन योजना के खिलाफ महारैली करने वाले हैं जिसकी तारीख को भी तय किया जा चुका है। READ ALSO :Haryana : हरियाणा के श्रमिकों के लिए डिप्टी सीएम ने किया फैसला, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप कर्मचारी संगठन 10 अगस्त को महारैली करने जा रहा है। रैली को दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जाएगा जिसमें पूरे देश के कर्मचारी संगठन भाग लेंगे। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन( National Federation of Indian Railwaymen) के महासचिव एम रघुवैया और रेलवे के मजदूरों ने भी इस महारैली में भाग लिया है। इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें और डॉक्टर, शिक्षक, कर्मचारी आदि सभी लोग इस महारैली में हिस्सा ले सकते हैं।

कर्मचारियों ने कही ये बात :

READ MORE :Google Business : दिन रात मोबाइल फोन देखने वालों; फोन में ही होता है ये कमाल का बिजनेस, जो देता है महीने के लाखों रूपये कर्मचारियों का कहना है कि जो भी नेता पुरानी पेंशन(Old Pension) को लागू करेगा वही नेता वोट का हकदार होगा। जो भी पार्टी हमारा साथ देगी उसी पार्टी को हम सत्ता में लाएंगे। रामलीला मैदान में विरोध का प्रदर्शन किया जाएगा। इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने को कहा गया है ताकि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके।