{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pakistan News : बस में आग लगने से 30 लोग जिंदा जले, सिर्फ 40 ही थे यात्री

 
Bus Accident : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ा हादसा सामने आ रहा है। बस में आग लगने के कारण 30 लोगों की मौत हो गई है और मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। बस में सिर्फ 40 लोग ही सवार थे। आइए खबर में जानते हैं किस बजह से लगी बस में आग। Dainik Haryana News,Bus Accident In Pakistan(New Delhi): कराची से इस्लामाबाद जा रही बस में आग लगी और 30 लोग मौके पर ही जलकर राख हो गए हैं। 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 40 लोगों से भरी इस बस में केवल 4 ही लोग ठीक बचे हुए हैं बाकि सब इस हादसे का शिकार हो गए हैं। बस में हासदा तक हुआ जब पिंंडी भट्टियों के पास आई भट्टी के पास आते ही बस में अचानक से आग लगी और लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। READ ALSO :Viral News : पतंग उड़ाते समय चाइनीज डोर का इस्तेमाल करने वाले सावधान, सरकार ने किया ये ऐलान आग लगते ही ऊंची लपटें उठी और लोग अंदर ही फंस गए। हादसे की खबर मिलते ही पंजाब पुलिस तुरंत एक्शन में आई है और मारे गए 30 लोगों के लिए दुख जता रही है। गंभीर हालत वालों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है और मरे हुए लोगों की पहचान की जा रही है।

इस वजह से हुआ हादसा:

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बस तेज स्पीड में थी और अचानक इसकी टक्कर पीक अप वैन से हुई। वैन डीजल से भरी हुई थी जिसकी वजह से बस एक मिनट में ही जलकर राख होती नजर आई। मौके पर ही लोगों की मौत हो गई है। पंजाब पुलिस लगातार हादसे ही जांच कर रही है और जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों को इत्तला कर उनके शवों की पहचान करा रही है। READ MORE :Easy Business Idea : 5 हजार रूपये से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी पैसों की बारिश