{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Palang Tod Sweets: मार्केट में आई पलंग तोड़ मिठाई, खाते ही चीते सी फुर्ती दौड़ने लगेगी शरीर के अंदर

 
UP  Famous Sweets: आपने बहुत सी मिठाई देखी होगी और खाई भी होगी। इन मिठाइयों के नाम भी अलग-अलग हैं और शरीर में काम भी अलग-अलग हैं। बहुत सी मिठाईयों को डुप्लीकेट तरीके से बनाया जाता है। जिससे इनकी शुद्धता पर भी सवाल उठने लगते हैं। Dainik Haryana News: Bed Break Sweets(ब्यूरो): भारत में अब दिवाली का मौसम आने वाला है, मिठाइयों की बिक्री जबरदस्त होगी। लेकिन इसी बीच दुकानदार फायदा उठाकर खराब मिठाईयाँ भी बेच डालते हैं। लेकिन हर जगह क्वालिटी से समझौता नहीं होता। अब मार्केट में पलंग तोड़ मिठाई भी आ चुकी है, जिसे नाम उसकी ताकत से दिया गया है। Read Also: UP Police Recruitment : यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए इस दिन जारी हो सकता है नोटिफिकेशन! इस मिठाई को बनाने के लिए दूध और खोए की जरूरत होती है। 30 किलो दुध से 6 किलो पलंग तोड़ मिठाई ही बनाई जा सकती है। जैसा इसका नाम है वैसी ही ये शरीर में ताकत भी देती है। इस ताकतवर मिठाई के सेवन से आपका शरीर फुर्ती और तंदरुस्ती से भर जाएग। इस मिठाई से मिलने वाली ताकत को देखते हुए ही इस मिठाई का नाम पलंग तोड़ मिठाई रखा गया है। जब कभी भी आप उतर प्रदेश के लखनऊ में जाएं तो वहां की सीतापुर मार्केट में जाकर इस मिठाई का सेवन जरूर करके देखें। Read Also: Haryana Sarkar News : हरियाणा सरकार 56 हजार युवओं को मेरिट आधार पर देगी नौकरी