{"vars":{"id": "112803:4780"}}

PAN Card : दूसरे को ना करने दें अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल, हो सकता है अकाउंट खाली

 
Dainik Haryana News : PAN Card Update : आज के समय में पैन कार्ड को सरकार की और से एक जरूरी दस्तावेज बना दिया है। इसके बिना आप घर से लेकर बैंक तक के कोई भी काम नही कर सकते हैं। हाल ही में पैन कार्ड(PAN Card) को लेकर सरकार की और से एक और अपडेट सामने आ रही है कि अगर आपका पैन कार्ड कोई और प्रयोग में ला रहा है तो इससे आपका नुकसान हो सकता है और आपका खाता खाली हो सकती है आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी।       आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप पैन कार्ड से होने वाले धोखे से कैसे बच सकते हैं और आपको क्या करना होगा। काफी लोगों की शिकायतें और मामले सामने आ रहे हैं कि लोगों को पैन कार्ड(PAN Card) से पैसों की चोरी हो रही है खाते खाली हो रहे हैं, इसलिए आपको भी सावधान रहने की जरूत होगी।   Read Also: Indian Railway : पहली बार ट्रेन में शुरू होने जा रही खास सुविधा, आप भी जानें   हो रही पैसों की चोरी :       कई बार आपका पैन कार्ड कोई लेकर जाता है और आपको नहीं पता होता के ये क्या करने वाला है ऐसे में कई लोग पैन कार्ड के जरए लोन ले लेते हैं और आपको किस्त चुकाने के समय पर पता लगता है। कई लोग इस पर होटल के कमरे को भी बुक कर देते हैं। इसलिए आपको अपना पैन कार्ड(PAN Card) किसी को भी नहीं देना है।   Read Also : Haryana News: हरियाणा सरकार ने बजट में दिया हर गांव को बड़ा तोहफा धोखाधड़ी से बचाएगा ये तरीका :     आपको अपने खाते ही समय -समय पर जांच करते रहना चाहिए जिससे आपको पता चलता रहे हैं कोई आपके पैन कार्ड से गलत काम नहीं कर रहा है। आपको कभी भी किसी को अपने पैन कार्ड(PAN Card) की कॉपी को देने से पहले उसकी जांच अवश्य कर लेनी चाहिए नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है। अगर आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल गलत हो भी रहा है तो इसके लिए आपको ससस पर शिकायत करनी होगी।