{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Panchayat Elections in west Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव में खुनी खेल

 
 West Bengal News: पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव के दौरान दंगा भड़क गया। कहं गोलिबारी चलती नजर आई तो कहीं दबंग पुरे का पुरा वोटों का बाक्स ही लेकर भागता दिखाई दिया। इस मामले को लेकर केंद्र सरकार एक्सन लेने की मुड़ में नजर आ रही है। Dainik Haryana News: #West Bengal Hinsa(ब्यूरो): ग्रह मंत्रालय ने ममता सरकार से इस बारे में रिपोर्ट तलब की है। पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर राष्ट्रपति साशन लागू किए जाने की मांग उठ रही है। पश्चिमी बंगाल में पंचायती चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई तथा चुनाव खत्म होते होते 12 लोगों की मौत हो गई। चुनाव के दौरान धड़ा धड़ गोलियां चलने लगी। कई स वोटरों को गोली लगी। देखते ही देखते हिंसा ने भयान रूप ले लिया। जहां एक वीडियो में दबंग कटे से गोलियां चलाता नजर आया तो दुसरी और एक दबंग वोटों की पुरी की पुरी पेटी ही लेकर भागता नजर आया। Read Also: Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में होने जा रहे 25 नए बदलाव, जानें यात्रियों होंगे क्या फायदे पश्चिमी बंगाल में पंचायती चुनाव के दौरान जमकर बूथ कैपचरिंग होती नजर आई। बंगाल बीजेपी ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी। एक घंटे में 18 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया जा रहा है, चुनाव के दौरान एक्सट्रा फोर्स लगाई गई थी तो कई जगह फोर्स को लगाने की इजाजत नहीं मिली थी। पश्चिमी बंगाल पंचायती चुनाव में जमकर लाठी डंडे चले। बात लाठी डंडों तक ही सीमित नहीं रही छाएं से गोलियां भी चलने लगी। दबंगों की दबंगई कैमरे में कैद हो गई। जिसको लेकर केंद्र सरकार एक्सन ले सकती है। पश्चिम बंगाल में हुगली के पोलिंग बूथ के पास बंमबारी की खबर भी सामने आई है। हुगली में पोलिंग बूथ के पास धुंआ ही धुंआ नजर आया। Read Also: UP Latest News : 87 गांवों की जमीन का अधिग्रहण कर यूपी में बसाया जाएगा नया शहर तो वहीं नोरथ 24 बरगना में एक सख्स सरेआम पिस्टल लेकर डराता नजर आया। बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुटों के बीच जमकर छडप देखने को मिली। किसी ने पोलिंग बाक्स उठाकर पानी में फैंक दिया तो कोई लेकर भागता नजर आया। तो कहीं बाक्स को आग के हवाले कर दिया गया। सुरक्षा कर्मी उनको वहां से भगाते नजर आए हैं। कई साधनों के शीशे तोड़ दिए गए। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने महिलाओं को भी घसिटकर वहां से ले जाया गया। किसी को भी बक्सा नहीं गया। पश्चिमी बंगाल में पंचायती चुनाव हई हिंसा से जुड़ी आगे की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।