{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Patwari on Strike: 19 हजार पटवारी हड़ताल पर, जानें क्या रहेंगी मांग

 
Bhopal News : देश में लगातार कर्मचारियों की हड़ताल देखने को मिल रही है। हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल समाप्त होने के बाद अब अन्य राज्य में19 हजार पटवारी हड़ताल पर हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला। Dainik Haryana News,Bhopal Live News(नई दिल्ली): देश में चुनावी सरगर्मी चारों तरफ है इसी बीच में कर्मचारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए हर रोज किसी ना किसी मुद्दे पर हड़तालें कर रहे हैं। अटल पथ पर तीन दिन के सामूहिक अवकाश के बाद अब मध्यप्रदेश में 19 हजार के करीब पटवारी हड़ताल पर हैं। सोमवार को ही पटवारियों ने अपने बैग जमा कराए और हड़ताल पर चले गए। ऐसा करने पर आमजन के कामों में रूकावट आएगी। READ ALSO :Jokes: मुसकुराते रहिये जो भी काम पटवारी करते हैं जैसे आय प्रमाण पत्र बनाना, जाति प्रमाण पत्र, नामातंरण आदि बहुत से और भी काम हैं जो पटवारियों द्वारा किए जाते हैं। हड़ताल की वजह से आमजन के इन कामों को देरी होगी और काम रूकेंगे। भोपाल जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने ने जानकारी दी है कि 25 सालों से पटवारी ग्रेड पे और प्रमोशन की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक इनकी मांगों पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया है। प्रांताध्यक्ष तहसील गोपद बनास जिले सीधी ने बताया है कि इस प्रदर्शन की सबसे पहले अभिलेख जमा करके आंदोलन की शुरूआत की है। पटवारी 23 से 25 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर रहे हैं। सभी आनलाइन कामों को बंद कर दिया है और आंदोलन पर चले गए हैं। प्रदेश में तिरंगा यात्रा भी निकाली है। पटवारियों के हड़ताल पर जाने से लोगों के कामों को समय पर किया जा सके इसके लिए अन्य अधिकारियों को काम पर लगाया है। READ MORE :Illegal Car Modifications: कार में कराई ये 5 मॉडिफिकेशन्स तो देना होगा इतना चालान आरआई(RI) को पहले ही बहुत से काम होते हैं और अब पटवारियों का काम भी उन्हें सौंप दिया गया है। पटवारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से प्रदेश में होने वाले निर्वाचन के काम, जन्म प्रमाध पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फसलों की गिरदावरी, पीएम-सीएम पेमें और भी बहुत से काम हैं जो प्रभावित होने वाले हैं।