{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Places Where Sun Does Not Set for Months : जानिए, धरती की ऐसी 6 जगहों के बारे में जहां पर महीनों नहीं डूबता सूरज

 
Sun Does Not Set for Months : जैसा कि आप जानते हैं दुनिया में हर जगह पर हर रोज सूरज निकलता है। हर रोज सुबह उठकर लोग सूर्य देव को नमन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर 6 ऐसी जगह हैं जहां पर महीनों तक सूरज डूबता ही नहीं और लोग रात होने का इंतजार करते रहते हैं। आइए खबर में जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में। Dainik Haryana News,Places Where Sun Does Not Set for Months(नई दिल्ली): प्रकृति के अनुसार हर रोज सुबह सूरज निकलता है और शाम होते ही डूब जाता है। 24 घंटों में एक बार सूरज उगता है और फिर डूब जाता है जो एक प्राकृतिक प्रक्रिया मानी जाती है। लेकिन कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां पर सूरज कई महीनों तक डूबता ही नहीं है। हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर 76 दिनों तक सूरज नहीं ढलता है तो कहीं सिर्फ 51 मिनट तक ही सूरज डूबता है। READ ALSO :Govt. Scheme : सरकार बेटियों की शादी पर दे 64 लाख रूपये, अभी कर दें आवेदन

इन देशों में नहीं डूबता सूरज :

नॉर्वे में 76 दिनों तक सूरज चमकता रहता है मई के से जुलाई के आखिर तक यहां पर सूरज नहीं उगता है और स्वालबार्ड में सूरज 10 अप्रैल तक को उगता है जो 23 अपै्रल तक नहीं डलता है। आइसलैंड में मई से लेकर जुलाई तक सूर्य चमकता रहता है. इस देश में रात को भी झरने, खूबसूरत वादियां, ग्लेशियर और जंगल का लुत्फ उठाया जा सकता है.

इन जगहों पर दो महीने नहीं डूबता सूरज :

कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर तापमान 50 डिग्री रहता है और दो महीने तक भी सूरज डूबता नहीं है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब सर्दी होती हैं तो एक महीने तक यहां पर अंधोरा ही रहता है। स्वीडन में भी मई के महीने में आधी रात सूरज डूब जाता है और सुबह 4 बजे के आसपास दोबारा से उग जाता है। स्वीडन में 6 महीने धूप चमकती है और लोग लंबे दिनों में गोल्फ खेलने, मछली पकड़ने और ट्रैकिंग ट्रेल्स का प्लान बनाते हैं. READ MORE :Sam Bahadur Day 9 Box office Collection: एनिमल के तुफान में डटकर खड़ी है सैम बहादुर, 9 वें दिन कमाई में दिखी तेजी

यहां पर 51 मिनट के लिए ही डूबता है सूरज :

अमेरिका के अलास्का में आधी रात में सिर्फ 51 मिनट ही सूरज डूबता है। मई से लेकर जुलाई तक यहां पर सूरज उगा ही रहता है। लेकिन नंवबर में पूरा महीना सूरज उगता ही नहीं है। पोलर नाईट के नाम से इसे जाना जाता है। फिनलैंड भी एक ऐसा देश है जहां पर 73 दिनों तक सूरज नहीं डलता है और धूप खिली रहती है। वहां पर फिर पूरा साल सूरज उगता ही नहीं है।