Places Where Sun Does Not Set for Months : जानिए, धरती की ऐसी 6 जगहों के बारे में जहां पर महीनों नहीं डूबता सूरज
Dec 10, 2023, 19:13 IST
Sun Does Not Set for Months : जैसा कि आप जानते हैं दुनिया में हर जगह पर हर रोज सूरज निकलता है। हर रोज सुबह उठकर लोग सूर्य देव को नमन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर 6 ऐसी जगह हैं जहां पर महीनों तक सूरज डूबता ही नहीं और लोग रात होने का इंतजार करते रहते हैं। आइए खबर में जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में। Dainik Haryana News,Places Where Sun Does Not Set for Months(नई दिल्ली): प्रकृति के अनुसार हर रोज सुबह सूरज निकलता है और शाम होते ही डूब जाता है। 24 घंटों में एक बार सूरज उगता है और फिर डूब जाता है जो एक प्राकृतिक प्रक्रिया मानी जाती है। लेकिन कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां पर सूरज कई महीनों तक डूबता ही नहीं है। हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर 76 दिनों तक सूरज नहीं ढलता है तो कहीं सिर्फ 51 मिनट तक ही सूरज डूबता है। READ ALSO :Govt. Scheme : सरकार बेटियों की शादी पर दे 64 लाख रूपये, अभी कर दें आवेदन