{"vars":{"id": "112803:4780"}}

PM Kisan : सरकार का बड़ा फैसला, 5 लाख रूपये का लोन मिलेगा बिना ब्याज!

 
Dainik Haryana News : PM Yojana : जैसा की आप जानते हैं किसानों को मदद देने के लिए सरकार की और से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना( PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों के खाते में हर चार माह बाद 2 हजार रूपये दिए जाते हैं और साल में 6 हजार रूपये किसानों के खाते में सरकार की और से दिए जाते हैं।       कर्नाटक में कल राज्य का बजट पेश किया गया है ऐसे में किसानों को ब्याज मुक्त दिए जाने वाले लोन को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया है। ये नियम 1 अपै्रल से शुरू कर दिया जाएगा।   Read Also: Train News : ट्रेन में नहीं होगी सीटों की मारामरी, इस कोड को लगाने से मिलेगी कंफर्म टिकट सरकार ने लिया ये फैसला :       मंत्री जी का कहना है कि इस साल किसानों को मदद देने के लिए 30 लाख किसानों को 25 करोड़ रूपये का लोन बांटा जाएगा। वहीं, सरकार की और से ऐलान किया कि 10 हजार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी।     नाबार्ड दे रहा ये खास सुविधा :   Read Also: Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज का नया अवतार, इस जिले से शुरू होगी 14 नई बसें   सरकार की और से 'भू श्री योजना'( Bhu Shree Scheme) को शुरू किया गया है जिसके तहत किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक आदि को खरीदने में मदद मिलती है। मंत्री जी का कहना है कि इस योजना के तहत 50 लाख किसानों को फायदा होने जा रहा है।       राज्य सरकार की और से 2500 रूपये की सहायता दी जाएगी और नाबार्ड( NABARD) की और से 7500 रूपये की सहायता दी जाएगी। 'श्रम शक्ति योजना'( manpower planning) के तहत खेतिहर महिलाओं को 500 रूपये हर महीने के मिलेंगे।