{"vars":{"id": "112803:4780"}}

PM Modi Security Case: देश के पीएम की सुरक्षा में हुई चुक के बाद पंजाब के 7 अफसर सस्पेंड

 
PM Modi Security Breach: पिछले साल एक घटना घटी थी जो घटनी नहीं चाहिए थी(PM Modi Security Case)। देश के पीएम की सुरक्षा में ही चुक देखने को मिली थी। जिसकी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी को बिना कोई प्रोग्राम अटेंड किए ही वापस पंजाब से दिल्ली लौटना पड़ा था। अब इस मामले पर कई कारवाई हुई है जिसके बाद 7 अफसर को घर का रास्ता दिखाया गया है। Dainik Haryana News: PM Security Breach(नई दिल्ली): पिछले साल 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी जी पंजाब ज रहे थे, फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों की नाकाबंदी के कारण पीएम का काफीला एक फ्लाइओवर पर फंस गया था, जिसके बाद पीएम मोदी को वापस दिल्ली आना पड़ा था। सुरक्षा में हुई इस चुक के बाद बहुत बवाल हुआ था, आखिर ऐसा हुआ कैसे। इसके बाद इस पर कारवाई होनी तो जरूरी थी। Read Also: Haryana News : एक जनवरी से बुजुर्गों को मिलेगा इतने पैसे का लाभ, जानें अपडेट

18 अक्टूबर 2023 को सोंपी गई जांच की रिपोर्ट

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हुई सुरक्षा में चुक के बाद काफी बवाल हुआ था। इस साल 18 अक्टूबर कोइस मामले की जांच सोंपी गई जिसमें साफ साफ लिखा था की मौके पर मौजूद अफसरों ने सुरक्षा में चुक बर्ती, उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

इन लोगों के नाम हैं चुक में शामिल

पंजाब पुलिस के 7 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है, जिसमें 1 SP , 2 DSP , 3 इंस्पेक्टर, 1 ASI हैं। इनके नाम SP गुरबिंदर सिंह,DSP परसन सिंह,DSP जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेकटर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह,ASI राकेश कुमार को सस्पेंड किया गया है। ये उस समय फिरोजपुर में डयूटी पर तैनात थे। Read Also: IPL 2024: IPL 2024 में बदले कई खिलाड़ियों के स्थान, RCB तथा SRH में इन खिलाड़ियों की वापसी