{"vars":{"id": "112803:4780"}}

PM Modi ने 17 अक्टूबर तक इस काम को करने के लिए दी चेतावनी

 
Govt. News : मोदी सरकार की और से 17 अक्टूबर तक इन लोगों को काम करने की चेतावनी दी है। सरकार का कहना है कि 17 तरीख तक इस बात का खुलासा जरूर करना होगा। Dainik Haryana News,Sugar Sector News(ब्यूरो): बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जो आमजन को जरूत होती है। इनमें से कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आम जनता हर रोज इस्तेमाल करती है। हाल ही में सरकार ने चीनी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है जिसके लिए 17 अक्टूबर तक इसके बारे में खुलासा करने की जरूत है। खाद्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपने स्टॉक का खुलासा करने की अंतिम चेतावनी दी गई है जो 17 अक्टूबर तक देनी है। सरकार का कहना है कि जो लोग रिपोर्ट नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। READ ALSO :Diesel-Petrol : डीजल-पेट्रोल हुआ सस्ता! चेक करें आज के ताजा रेट खाद्य मंत्रालय( Food Ministry) ने 23 सितंबर को एक आदेश जारी कर सभी चीनी हितधारकों को आदेश दिया था कि वे उसकी वेबसाइट पर साप्ताहिक रूप से अपने स्टॉक की स्थिति बताएं। चीनी हितधारकों में थोक विके्रता, खुदरा विक्रेता, बड़े खुदरा और प्रसंस्करण वालों को भी शामिल किया गया है। चीनी व्यापार और भंडारण से जुड़े कई हितधारकों ने अब भी चीनी स्टॉक प्रबंधन प्रणाली पर खुद को पंजीकृत नहीं किया है। मोदी जी की और से सभी चीनी हितधारकों को पत्र लिखकर कहा है कि वनस्पति तेल निदेशालय को विभिन्न माध्यमों से सूचना मिली है कि कई इकाइयों के पास पर्याप्त मात्रा में अज्ञात चीनी स्टॉक हैं.''

लगाया जाएगा जुर्माना :

READ MORE :Today Rashifal : आज मां दुर्गा इन 5 राशि वाले जातकों को देगी तगड़ा लाभ इकाइयां नियमित आधार पर अपने चीनी स्टॉक का पूरी तरह से खुलासा नहीं कर रही हैं। ऐसा करने से नियामकीय ढांचे का उल्लंघन हो रहा है और चीनी बाजार के संतुलन पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसी चीज को रोकने के लिए सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि चीनी उद्योग में शामिल सभी इकाइयो को तुरत चीनी बाजार प्रणाली पर खुद को पंजीकृत करना होगा। ताकि बाजार में संतुलन बनाया जा सके। ऐसे में सभी को 17 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना होगा वरना सरकार की और से जुर्माना लगाया जाएगा।