{"vars":{"id": "112803:4780"}}

PM Narendra Modi In Chhattisgarh: लोगों से उनका हक छिन रहा ये पंजा कहकर छतीसगढ में गरजे नरेंद्र मोदी

 
Chhattisgarh Update: छत्तीसगढ़ को विकास से दूर रखना चाहता है एक पंजा, छत्तीसगढ और विकास के बीच चीन की दिवार बनकर अंडा है ये पंजा, कहकर छत्तीसगढ़ में जमकर गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। Dainik Haryana News: #Chhattisgarh Politics(ब्यूरो): छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख जैसे ही नजदीक आती जा रही है, सभी राजनीतिक पार्टियों नें अपनी हुंकार भरनी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के लोगों को 7600 करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हुए अपनी हुंकार भरते नजर आए। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बड़ा सा पंजा छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के बीच दिवार बनकर खड़ा है। जो लोगों से उनका हक और अधिकार छीन रहा है। Read Also: Crime News : 132 करोड़ की एफेड्रिन ड्रग मामले में DRI की टीम ने चार आरोपितों को हैदराबाद से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया ये कांग्रेस का पंजा लोगों को विकास से वंचित रखना चाहता है। साथ में पीएम नरेंद्र मोदी यह भी कहते नजर आए की ये लोग मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगें। मेरे पिछे पड़ेंगे, मेरे खिलाफ साजिशें रची जाएंगी। लेकिन उनको क्या पता जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता। मोदी जी ने कहा की जहा बुनियादी ढांचे कमजोर थे वहां विकास देर से पहुंचा, जहां ये ढांचे कमजोर थे हम उनको मजबूत बनाने में लगे हैं। जो क्षेत्र पिछले कई दशकों से हर एक सुख सुविधा से जुझ रहे थे, आज उनको नई तकनीक सुख सुविधाएं दी जा रही हैं। मुहैया करवाई जा रही है। नरेंद्र मोदी जी का कहना है की भाजपा ही यहां छत्तीसगढ के लोगों को अच्छे से समझती ही और यहां के विकास में भाजपा का बहुत अहम योगदान रहा है। Read Also: Haryana News : इन दो जिलों से हरियाणा सरकार करगी 1 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण, इस प्रोजेक्ट को किया जाएगा शुरू मुख्यमंत्री भूपेश भघेल और राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंनद ने पीएम नरेंद्र मोदी जी का फूलों का गुलदस्ता देकर किया स्वागत। पीएम नरेंद्र मोदी जी को पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपैड पर उतारा गया। तथा जर सोर से उनका स्वागत किया गया। नरेंद्र मोदी जी को छत्तीसगढ़ के कारीगरों दवारा तैयार अंगवसत्रम तथा मोटे अनाज की टोकरी भेंट स्वरूप दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ में 7600 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली योजनाओं की सौगात दी। तथा नरेंद्र मोदी जी ने लोगों को बड़ा सा पंजा जो विकास की राह में दीवार बनकर खड़ा है, उससे दूर रहने की हिदायत दी।