PM's Security SPG: PM की सुरक्षा अब इस दमदार SP के हाथों सोंपी गई
Nov 18, 2023, 18:02 IST
SPG Commando: अब SPG की कमांड इस आला आईपीएस अधिकारी को सोंपी गई है(PM's Security SPG)। क्या होता है SPG और कैसे करता है काम। स्पेसल प्रोटेक्शन ग्रूप की कमांड अब नए डायरेक्टर के हाथों में सोंपी गई है। SPG कमांडो पीएम नरेंद्र मोदी जी तक की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। Dainik Haryana News: IPS Alok Sharma(ब्यूरो): IPS आलोक शर्मा को SPG की कमान देते हुए बतौर IG चुना गया है। आलोक शर्मा पिछले 6 साल से पीएम नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा में तैनात हैं। आलोक शर्मा 1991 बैच के यूपी कैडर के IPS अफसर हैं। आलोक शर्मा को 2016 में बतौर ADG के लिए चुना गया। इसके बाद आलोक शर्मा को एसपीजी का डायरेक्टर चुना गया। Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार की इस योजना ने किसानों को किया मालामाल, जानें अभी