{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Poison Garden In The World: यह है दुनिया का सबसे रहस्य मई गार्डन

 
Most Danders Garden: देश दुनिया में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनके रहस्य से पर्दा उठाना सांइस के लिए भी मुश्किल हो जाता है। बहुत से ऐसे रहस्यमयी स्थान हैं जहां लोगों को अजीबोगरीब चीजों का अनुभव होता है। लेकिन ये कहां से आती हैं और कैसे होती हैं किसी को कुछ समझ में नहीं आता।   Dainik Haryana News: Latest Update: आज हम आपको एक ऐसे ही गार्डन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे दुनिया भर में जहरीले गार्डन के नाम से जाना जाता है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Guinness Book of World Records)में भी यह गार्डन जहरीला(Poison Garden) होने के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुका है।   आपकी जानकारी के लिए बतादें की यह जहरीला गार्डन इंग्लैंड के नारथबरलैंड काउंटी के अलनविक में स्थित है।( This Poisonous Garden is located in Alnwick, Northburland County, England)दुनिया के इस जहरीले गार्डन का नाम है दा पाइजन गार्डन( The Poison Garden)Read Also: DA को लेकर आया बड़ा अपडेट, सैलरी में होगा इतना इजाफा इस गार्डन में 100 से भी अधिक किस्म के पौधे लगे हैं। जिनमें से अधिकतम पौधे जहरीले है। इस गार्डन में देखने वालों को आने जाने वालों का तांता लगा रहता है। यहां घुमने वालों पर विषेश रूप से हिदायत दी जाती है कि गार्डन में अकेले नां घूमे तथा पौधों से दुर रहें।   कई बार ऐसा हो चुका है कि यहां टहलने आए लोगों को फुल तोड़ने और उन्हे सूंघने पर नुकसान हो चुका है। बताया जाता है कि यहां कुछ पौधे तो इतने जहरीले हैं कि यदि गलती से उनके जहर के संपर्क में आ जाए तो जान भी जा सकती है। तथा कुछ पौधों को सूंघते ही वयक्ति बेहोश हो जाता है। Read Also: Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 80 एक पर फैली 25 अवैध कॉलोनियों पर चलेगा पीला पंजा पहले कई बार ऐसा हो चुका है इन जहरीले पौधों की गंध मात्र सूंघने से ही वयक्ति बेहोश हो चुके हैं। इस जहरीले गार्डन (Poison Garden) को देखने के लिए बहुत से लोग यहां आते रहते हैं। लेकिन जो भी यहां घुमने आता है, उन्हे सख्त वारनिंग दी जाती है कि गार्डन में घूमते समय अकेले नां रहें तथा किसी भी पौधे को हाथ नां लगाएं। नही तो नुकसान हो सकता है।