Qatar Case: विदेश में फिर बजा मोदी का डंका, कतर में 8 भारतीयों की मौत पर रोक
Dec 28, 2023, 17:39 IST
India- Qutar Case Update: कतर से भारत के लिए बड़ी और राहत की खबर सामने आई है जहां कतर में फंसे 8 भारतीयों की फासी की सजा पर रोक लगा दी गई। Dainik Haryana News:8 Indian Qutar Case(नई दिल्ली): कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद भारत में ये बात आग की तरह फैल गई और बात सरकार के कानों तक भी जा पहुंची। सरकार ने इसके बाद पिड़ित के परिवारों को आसवासन दिया था कि वो अपने नागरिकों को कुछ नहीं होने देगा और वो कर दिखाया। विदेश मंत्रालय पीड़ितों के परिवार से बनाए हुए है संपर्क विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो कतर में कानून के साथ साथ निरंतर रूप से पीड़ितों के परिवार से भी संपर्क बनाए हुए हैं। मामले को काफी संवेदनशील बताते हुए उस पर ज्यादा बोलना ठिक नहीं है। Read Also: Sofia Ansari New Photo : सोफिया अंसारी की फोटो देख बूढ़ों में आई गर्मी