{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Raghav Chadha suspended from Rajya Sabha: राज्य सभा से आप नेता राघव चड्ढा को किया गया निष्कासित

 
 Rajya Sabha Moon Soon Session 2023: आप नेता राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। राघव चड्ढा को फर्जी हस्ताक्षर मामले में राज्यसभा से निलंबित किया गया है तथा राज्यसभा में किए गए उनके व्यवहार को भी निंदनीय बताया गया है। Dainik Haryana News:R aghav Chadha fake signature case(ब्यूरो): राज्यसभा में BJP मंत्री पियूष गोयल ने इस मामले पर चर्चा करत हुए इसे बहुत ही गंभीर बताया है। किसी के बिना बताए ही उनका नाम लिस्ट में डाल देना बड़ा ही गलत है। सह बहुत ही निंदनीय है। पियूष गोयल ने संजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार संजय सिंह ने सभा में आर्चण किया है वह भी अति निंदनीय है। Read Also: Virat Kohli: विराट कोहली इंस्टाग्राम पर बने तीसरे सबसे अमीर खिलाड़ी, एक पोस्ट की कमाई सुन उड़ जाएंगे आपके होश संजय सिंह निलंबन के बाद भी सभा से नहीं गए, जिसकी वजह से सदन की कारवाई रोक उसे स्थिगित करना पड़ा। संजय सिंह 56 बार वेल में आ चुके हैं। ये चेयर का अपमान है। संजय सिंह राज्यसभा की विशेषधिकार अधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राज्यसभा से निलंबित रहने वाले हैं। पीयूष गोयल ने राघव चड्डा पर भी बोलते हुए कहा की उन्होने जो किया है वो गलत है। और राघव सदन से बाहर जाकर कहते हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इसको लेकर वो लगातार टवीट भी करते रहे हैं। कब तक रहेंगें राघव चड्डा सदन से बाहर Read Also: Amit Shah Big Announcement: लोकसभा में अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा अंग्रेजों के बनाऐ कानून पर अब सजा नहीं न्याय का होगा प्रावधान फर्जी हस्ताक्ष के मामले में राघव चड्डा को सदन से निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद जब तक राज्यसभा विशेषधिकार समीति की रिपोर्ट नहीं आ जाती राघव चड्डा सदन से निंलंबित ही रहने वाले हैं।