{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rahul Gandhi Meet Vegetable Seller Rameshwar: तेजी से वायरल हो रही सब्जी विक्रेता रामेश्वर को घर बुलाकर राहुल गांधी के साथ खाना खाने की खबर

 
Rahul Gandhi Meet Rameshwar: राहुल गांधी आम जनता के बीच पहुंच उनको चौंका देते हैं। राहुल गांधी को अचानक से अपने पास देख कुछ देर तक तो जनता को विश्वास ही नहीं होता। राहुल गांधी की एक और खबर तथा वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। सब्जी विक्रेता रामेश्वर को अपने घर बुलाया और फिर उनके साथ बैठकर एक साथ खाना खाया। Dainik Haryana News:Vegetable Seller Rameshwar(ब्यूरो):  सब्जी विक्रेता रामेश्वर कुछ दिन पहले टमाटर की कीमतों को लेकर भावूक हो गए थे और उनका ये वीडियो वायरल हो गया था। रामेश्वर ने राहुल गांधी जी से मिलने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। राहुल गांधी ने रामेश्वर की इच्छा पुरी की और रामेश्वर को अपने घर पर आमंत्रित किया। राहुल गांधी ने रामेश्वर के साथ खाना खाया बातचीत की। राहुल गांधी ने रामेश्वर को को एक टविट करते हुए कहा कि वो एक ज़िंदादिल इंसान हैं। करोड़ भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक उनमें दिखाई देती है। Read Also: Chanakya Niti : एक पिता और बेटे के बीच ऐसे होने चाहिए संबंध, जानें आचार्य चाणक्य का ज्ञान हंसते मुस्कुराते हुए मजबूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में भारत भाग्य विधाता हैं। राहुल गांधी ने रामेश्वर को भी भारत भाग्य विधाता और जिंदादिल इंसान कहा। आखिर कौन है रामेश्वर जिसको राहुल गांधी ने खाने पर बुलाया और उसके साथ तस्वीर भी सांझी की। रामेश्वर सिंह दिल्ली में सब्जी बेचते हैं, एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए रामेश्वर टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर भावूक हो गए थे। रामेश्वर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी से मिलने की अपनी इच्छा भी वयक्त की थी। राहुल गांधी ने रामेश्वर की ये इच्छा 14 अगस्त को अपने घर बुलाकर उनके साथ खाना खाकर पुरी की। Read Also: Chandrayaan 3 Live Update: आखिर चांद पर ऐसा क्या है, भारत कर रहा अपना तीसरी प्रयास और देश भी हैं जाने को आतुर 1 अगस्त को राहुल गांधी ने दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी का दौरा करते हुए सब्जी विक्रेताओं से बातचीत भी की थी।