{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway News : दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में मिलती है यह सुविधा

 
Railway Update : दुनिया की इस फेमस जर्नी ट्रेन को काफी अच्छी ट्रेन माना जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन सी जर्नी ट्रेन है जिसमें घूम कर आप बहुत ज्यादा आनंदित हो सकते हैं आईए जानते हैं उसके बारे में विस्तार से कि वह कौन सी ट्रेन है दुनिया की जो सबसे ज्यादा खास मानी जाती है और उसमें क्या-क्या सुविधा मिलती हैं आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Indian Railway (नई दिल्ली) : आपको बता दें कि दुनिया में ऐसे कई रास्ते होते हैं जहां से लोगों को गुजरने का एक सपना होता है आईए जानते हैं कि वह जर्नी ट्रेन कहां से गुजरती है और उसमें क्या-क्या सुविधा मिलती हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो लिए हम आपको बताते हैं विस्तार से इस बारे में की दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में क्या-क्या सुविधा मिलती हैं। बर्नीना एक्सप्रेस तो अगर आप भी ऐसे ही एक शानदार सफर पर जाना चाहते हैं तो बर्नीना एक्सप्रेस एक्सप्रेस आपके लिए परफेक्ट उदाहरण है सोशल मीडिया पर बनी बर्नीना एक्सप्रेस एक की जर्नी काफी ज्यादा फेमस हैं। Read Also : PF Accounts : इस तरीके से कर सकते हैं आप PF खाते में बैलेंस चेक बर्नीना एक्सप्रेस यूरोप की फेमस ट्रेन मानी जाती है साथ ही यह यूरोप समेत पूरी पृथ्वी का सबसे ऊंचा रेलवे ट्रैक भी है इसकी वेबसाइट के मुताबिक सफर के दौरान ही है ट्रेन 55 सुरंग और 196 से ज्यादा पूलों से होकर गुजरती है। 2.5 घंटे की है ट्रेन जर्नी स्विट्जरलैंड में चूर और सेंट मोरित्ज को इटली के तिरानो से जोड़ती है। बर्नीना रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक इस लाइन पर लोगों के लिए दो तरह की ट्रेनिंग उपलब्ध हैं एक रीजनल बर्नीना रेड ट्रेन और दूसरी बर्नीना एक्सप्रेस। रीजनल बर्नीना रेड ट्रेन जर्नी के दौरान रुकते रुकते जाती है इसमें रेगुलर खिड़कियां होती है जिन्हें आप अंदर से खोल सकते हैं साथ ही इसमें आपको सभी सुविधाएं हैं। बर्नीना रेलवे में बड़ी खिड़की होती है जो ट्रेन की लगभग पूरी दीवार तक फैली होती हालांकि यह बंद नहीं होती और यात्री इस ट्रेन में बार-बार चढ़ या उतर नहीं सकते हैं। बर्नीना रेलवे में यात्रा करने से पहले आपको सीट रिजर्व करनी पड़ती है रिजर्व करनी पड़ती है लेकिन रीजनल बर्नीना रेड ट्रेन में आपके बिना सीट रिजर्व कराए भी जा सकते है। हालांकि आप बर्नीना एक्सप्रेस में खिड़कियां नहीं खोल सकते लेकिन यदि आप बाहर का सुंदर व्यू देखना चाहते हैं तो यह ट्रेन आपके लिए परफेक्ट है। वैसे तो आप पूरे साल भर इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं लेकिन सर्दियों में यात्रा करने पर आपको सुंदर व्यू  देखने को मिलते हैं। तो अगर आप भी इस ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो चुर से लेकर तिरानो तक की यात्रा करना चाहते हैं तो इस यात्रा के लिए ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया 63 यूरो यानी 5537 वही सेट मोरित्ज से तिरानो तक की यात्रा के लिए एक व्यक्ति का किराया 32 यूरो है यानी 2812 रुपए है। Read Also : Tenancy New Rule : किराए पर रहने वालों के लिए सरकार ने लागू किए नए नियम, मकान लेने से पहले जरूर कर लें चेक इस प्रकार से दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन के बारे में बताया गया है और उसमें क्या-क्या सुविधा मिलती हैं और सिर्फ कम किराए में जा सकते हैं इस तरह से इसके बारे में बताया गया है।