{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Railway News: बाबा पीर की मजार हटाने पहुंची पुलिस, महिलाओं ने रोका रास्ता!

 
Bareilly Update: प्रदेश सरकार दवारा अवैध धार्मिक स्थलो पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है। ऐसी ही घटना बरेली के इज्जत नगर से सामने आई है। जहां पुलिस एक अवैध रूप से बनी मजार को हटाने पहुंची तो उन्हे खाली हाथ ही लौटना पड़ा। Dainik Haryana News: #Police Action(ब्यूरो): दरअसल बरेली के इज्जत नगर मे एक मजार रेलवे की जमीन पर बनी है। रेलवे ने इस मजार को अवैध बताते हुए इसे हटाने की मांग की। पुलिस ने इस पर कार्यवाई करते हुए अपनी टीम के साथ मजार को हटाने पहुंची। जैसे ही पुलिस टीम मजार को हटाने पहुंची महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ इसका विरोध करने के लिए पहुंच गई। Read Also: Business Idea: 5 से 10 हजार रूपये के लिए किसी के आडर मानने से अच्छा खुद का कुछ कर 30 हजार रूपये महीने के कमाएं पुलिस को अपनी कार्यवाई रोकनी पड़ी। भीड़ को देखते हुए पुलिस किसी प्रकार का एक्शन नहीं ले सकी और खाली हाथ ही लौटना पड़ा। पुलिस एक बार पहले भी खाली हाथ लौट चुकी है। वहां के स्थानिय लोगों का कहना है की यह मजार बहुत ही पुरानी है लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुरानी। लोगों ने रेलवे से अपील की है की इसे ना हटाया जाए। Read Also: PCS Success Story: एक साथ दो परीक्षा UPSC और PCS को पास कर हासिल की सफलता तो वहीं रेलवे का कहना है की धीरे-धीरे इसका विस्तार बढ़ रहा है इसलिए इसे हटाने की मांग कर रहा। पुलिस 2 बार खाली हाथ लौट चुकी है। ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।