{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rajasthan Weather : राजस्थान बारिश और तुफान ने मचाई तबाही, रेड अलर्ट जारी

 
Weather Update : तुफान की वजह से 15 घंटों से ज्यादा बारिश हो चुकी है और लोगों का डर और परेशानी बढ़ती जा रही है। तुफान होने की वजह से इलाकों में पानी भर गया है और बारिश की वजह से पेड़ गिर गए हैं और बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई है। लोगों के घरों में पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। Dainik Haryana News :#Weather  In Rajasthan (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं बीपरजॉय तुफान राजस्थान में आ पहुंचा है और शहरों में तबाही मचा दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में भारी बारिश और तुफान का रेड अलर्ट(Red Alert) जारी कर दिया है। जालौढ़ जिलें में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। राजस्थान की सरकार बीपरजॉय की तबाही को देखते हुए तुरंत हरकत में आई और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया। तुफान की वजह से 15 घंटों से ज्यादा बारिश हो चुकी है और लोगों का डर और परेशानी बढ़ती जा रही है। तुफान होने की वजह से इलाकों में पानी भर गया है और बारिश की वजह से पेड़ गिर गए हैं और बिजली व्यवस्था( power system) प्रभावित हो गई है। लोगों के घरों में पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ज्यादा पानी होने की वजह से लोग पानी में फंस गए हैं और वहां से लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया है। READ ALSO : Adipurush Movies Update: आदिपुरूष में हनुमान जी के डॉयलाग पर बड़ा बवाव घरों का सारा सामान पानी की वजह से भिग गया है। नागौर में भी भारी बारिश देखने को मिली है दोपहर के बाद नागौर में लगातार बारिश हो रही है। गुजरात में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवांए चलने की वहज से 234 पशुओं ने अपनी जान गंवा दी और 47 लोग घायल हुए हैं। ग्रह मंत्री अमित शाह( Home Minister Amit Shah) उन लोगों को अस्पताल में मिलने गए हैं और कहा गया के किसी की जान नहीं गई है। READ MORE : Gold Ka Bhav : सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट, चांदी ने पकड़ी रफ्तार मंत्री( Home Minister Amit Shah) का कहना है कि हमारी सरकार ने बड़े ही अच्छे तरीके और बहादुरी से बीपरजॉय का सामना किया है। तुफान से जिन किसानों की फसलों पर प्रभाव हुआ था उन किसानों से भी मंत्री जी मिले हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े संकट के बाद भी सब कुछ ठीक ठाक है। तुफान की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान बिजली को हुआ है। मंत्री जी कहना है कि आने वाले दो दिनों में सभी गांव में बिजली आ जाएगी।