{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rajouri Encounter: देश के जवानों की शहादत को सलाम, यूपी सकार ने शहीद शुभम गुप्ता को सोंपी 50 लाख की सहायक राशी

 
Martyr Caiptain Shubham Gupta: बिते दिनों राजौरी में एक मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी कमांडर मारा गया(Rajouri Encounter), लेकिन साथ में सेना के 5 जवानों को अपना बलीदान देना पड़ा, इन 5 शहीद जवानों में से एक थे यूपी के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता, जिनके परिवार को यूपी सरकार ने 50 लाख की सहायक राशी प्रदान की है। Dainik Haryana News: Lashkar's top commander Qari Encounter(चंडीगढ़): शहीद के घर पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मंत्री जी शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के घर गए और उनके माता पिता को 50 लाख रूपये की सहायक राशी प्रदान की। वैसे तो देश पर जान लुटाने वाले जवानों की जान की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन ये उस जान की कीमत नही है। शहीद के परिवार को किसी भी तरह की आर्थिक तंगी का सामना ना करना पडे उसके लिए सहायक राशी है। साथ में मंत्री जी ने कहा की उनके गांव में उनके नाम से शहीद समार्क बनाया जाएगा, तथा एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। Read Also: HTET के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

राजौरी में हुई थी आतंकियों से मुठभेड़

बुधवार की रात को सुचना मिली की लश्कर का टाप कमांडर पाकिस्तान का रहने वाला कारी राजौरी में अपने साथियों के साथ जंगल में छिपा है। जैसे ही जानकारी मिली तो मौके पर कर्नाटक के रहने वाले कैप्टन एम वी प्रांजल, हवलदार एम वी आजाद जो जम्मू के रहने वाले, लांस नायक संजय बिष्ट उतराखंड़, पैरा सचिन लौर यूपी के रहने वाले पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आतंकियों के लिए मोर्चा संंभाला। 36 घंटे तक लगातार मुठभेड़ चली और आतंकी कमांडर कारी मारा गया, लेकिन इसके साथ ही सेना को अपने 5 बहादुर जवान भी खोने पड़े। एक बार फिर से देश पर मर मिटने वाले और हमारी सुरक्षा में हर पल तैनात रहने वाले, अपनी जान की परवाह करे बिना खडें रहने वाले जवानों को स्लयूट। Read Also: Success Story: पिता के साथ बंटाते थे खेत में हाथ, साथ में रखी पढ़ाई जारी और बन गया IAS शहीदों को नमन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। शहीदों के लिए आप भी कमेंट में जरूर लिखें।देश के जवानों की शहादत को सलाम, यूपी सकार ने शहीद शुभम गुप्ता को सोंपी 50 लाख की सहायक राशी